पटनाः राष्ट्रीय जनता दल की महत्वपूर्ण बैठक आज राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर हो रही है. इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक और जिलाध्यक्ष शामिल हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी तेजस्वी यादव के साथ इस बैठक में शामिल भाग ले रहे हैं. बैठक में भाग ले रहे राजद नेताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजडी सुप्रीमों लालू यादव अक्टूबर तक जेल से बाहर आ सकते हैं. इस वजह से कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं.
'पिछली बार से ज्यादा सीटों पर लड़ेगें चुनाव'
बैठक में शामिल नेताओं को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सभी चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट जाएं. हमें हर बूथ तक पहुंच बनानी है. इस साल के चुनाव में हम (राजद) पिछली बार की तुलना में काफी ज्यादा सीटों पर गठबंधन में रहकर ही चुनाव लड़ेगें. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव अक्टूबर तक जेल से बाहर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार कांग्रेस प्रभारी गोहिल ने कहा- महागठबंधन में सब ठीक, न चेहरे की चिंता न कोर्डिनेशन की