बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश के लिए महागठबंधन का रास्ता बंद, NDA की सरकार बिहार के लिए अभिशाप: तेजस्वी - Mid-term election in Bihar

एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कई बार कह चुके हैं कि अब नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन का रास्ता बंद है. उन्होंने कहा कि ये सरकार चोर दरवाजे से बनी है.

Tejashwi Yadav t
Tejashwi Yadav t

By

Published : Jan 8, 2021, 7:31 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 7:50 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम पहले ही दिन से कह रहे हैं कि बिहार में मध्यावधि चुनाव होना है और हम उसके लिए तैयार हैं.

16 सालों की एनडीए सरकार बिहार के लिए अभिशाप बन चुकी है. बिहार के युवाओं को उन्होंने बेरोजगार बना दिया है. यह लोग जनादेश की चोरी कर सत्ता में आए हैं. बीजेपी अपनी बातों को नीतीश कुमार से मनवाने के लिए रस्साकशी कर रही है. पूर्णिया और जनदाहा में भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश कुमार के सामने लोगों द्वारा नारेबाजी किया गया है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में भ्रष्टाचार का क्या आलम है, चाहे वह गरीब मजदूर हो, किसान हो, छात्र हो या सरकारी कर्मचारी हो, सभी लोग इस सरकार से त्रस्त हैं: तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीन पर सियासत, नित्यानंद ने कहा- विपक्ष के नेता दे रहे बचकाना बयान

एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कई बार कह चुके हैं कि अब नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन का रास्ता बंद है. उन्होंने कहा कि ये सरकार चोर दरवाजे से बनी है. खुलेआम मेंडेट की चोरी हुई है. जनता ने सब देखा है कि किस तरह लोग सत्ता में आये हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि महागठबंधन में जेडीयू के लिए कहीं से कोई दरवाजा नहीं खुला है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details