पटना:पूर्व राजद विधायक शिवचंद्र राम के नेतृत्व में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के बैनर तले संत रविदास जयंती का आयोजन किया गया. इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav), राजद विधायक आलोक मेहता और पूर्व विधायक शिवचंद्र राम भी मौजूद थे. इस दौरान वक्ताओं ने संत रविदास को समाज सुधारक संत बताया और कहा कि बिना भेदभाव किये उन्होंने कई सामाजिक कार्य भी किए. जयंती समारोह में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि संत रविदास के आदर्श पर चलकर ही समाज के गैर बराबरी को मिटाने का संकल्प हम लोगों को लेना है.
ये भी पढ़ें-सदन में बोले तेजस्वी- 'किसी में.. दम नहीं, जो मुसलमान भाईयों का अधिकार छीन सके'
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव ने समाज के गरीब, पिछड़े और अति पिछड़े सभी को न्याय दिलाने का काम किया है. हम चाहते हैं कि समाज के जो भी पिछड़े लोग हैं, वह भी मुख्यधारा में आए और इसको लेकर हम लोग लगातार प्रयास करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने दलित समाज को आगे आने के लिए आरक्षण का प्रावधान किया और वर्तमान सरकार आरक्षण को लेकर कई तरह का अड़ंगा लगा दिया है.