पटनाः बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधा. मंगलवार की देर शाम तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे. इसी दौरान पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने भाजपा की असलियत बतायी. उन्होंने कहा कि पहले ये लोग(भाजपा) पीछे से विरोध कर रहे थे, अब सामने से कर रहे हैं. इनलोगों का असली चेहरा सामने आ गया है.
यह भी पढ़ेंःBihar Caste Census: 'डर के कारण जातीय गणना रुकवाने की साजिश कर रही मोदी सरकार..' सुनिए विजय चौधरी का बयान
"अब बचा क्या है? पहले पीछे से थे, अब तो खुलकर आ गए हैं. भाजपा बिहार में जातीय जनगणना का विरोध सामने से कर रही है. जो बात हमलोग पहले कहते थे, वो बात सामने आ गई है."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
बढ़ते अपराध पर क्या बोले?दूसरी ओर बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा. दरअसल, भाजपा की ओर कहा गया था कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो गया है. नेताओं ने बिहार को पाकिस्तान से तुलना की थी. इसपर भी उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध की तुलना यूपी से की. तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी को पता है कि बगल में यूपी में क्या हो रहा है? लेकिन, ये लोग वहां नहीं देख रहे हैं.
यूपी चले जाएं, देखें कि वहां क्या हो रहा है?, उसपर हमें कुछ नहीं कहना है. हमलोग अपना काम कर रहे हैं. लोगों का काम है बोलना. ये सब बयानबाजी चलने वाला नहीं है. ये लोग 2024 को लेकर डरे हुए हैं, इसलिए कुछ से कुछ बोल रहे हैं."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
24 अगस्त को ई़डी के समक्ष पेशीः मालूम हो कि तेजस्वी यादव 24 अगस्त को ई़डी के समक्ष पेश होना है. इसी काम को लेकर वो दिल्ली गए हैं. एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने जब जानना चाहा तो उन्होंने कहा निजी कार्य से जा रहे हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने बिहार में जातीय जनगणना और बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा के खिलाफ में बयान दिया.