पटना:करीब 2 महीने बाद दिल्ली से बिहार लौटने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (RJD Tejashwi Yadav) सक्रिय हो गए हैं. गुरुवार को वे वीरचंद पटेल मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय (RJD Office) पहुंचे और राजद नेताओं के साथ बैठक की.
इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने एसटीईटी (STET-2019) परीक्षा के रिजल्ट में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार का एक बड़ा मकड़जाल है और उसके भीष्म पितामह नीतीश कुमार हैं.
यह भी पढ़ें -5 जुलाई को RJD मनाएगा 25वां स्थापना दिवस, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे लालू यादव
"बिहार में प्रकाशित एसटीईटी के रिजल्ट में जिस तरह मलयालम फिल्म अभिनेत्री का फोटो लगा हुआ है, उससे साफ है कि गड़बड़ी हुई है. यह भ्रष्टाचार का एक बड़ा मकड़जाल है और उसके भीष्म पितामह नीतीश कुमार हैं. यह किसी से छिपा नहीं है. उनके मुख्यमंत्री रहते हुए हर साल त्रुटि पाई जाती रही है. बिहार के अलावा भी कई राज्य हैं. वहां भी परीक्षाएं होती हैं, रिजल्ट आता है लेकिन बिहार में ही ऐसी घटना क्यों होती हैं? घटना होती है तो किसी पर एक्शन क्यों नहीं लिया जाता है?"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
"दोषी अधिकारियों को सजा मिलनी चाहिए लेकिन उन्हें प्रमोशन मिलता है. उनको और बढ़िया पोस्ट दिया जाता है. बिना घूस और आरसीपी टैक्स के कोई काम नहीं होता है. कितने दिनों पहले घोषणा की गई थी तो आखिर अब तक नियुक्ति क्यों नहीं हुई है, इसका जिम्मेदार कौन है?"-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार कह रही है कि किसानों से समर्थन मूल्य पर फसल की खरीद हो रही है. जबकि सच्चाई यह है कि सभी जिले के डीएम और एमएसपी उगाही कर रहे हैं. सभी विभाग में भ्रष्टाचार है और नीतीश कुमार भीष्म पितामह बने बैठे हैं. जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह का शासन बिहार में चल रहा है.