पटना : मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे पटना के पुनाईचक में हुई इंडिगो स्टेशन हेड की निर्मम हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सुना है 15 राउंड फायरिंग हुई, इसमें 6 गोलियां रूपेश सिंह को लगी. वो बहुत ही सज्जन आदमी थे. मैं अक्सर पटना एयरपोर्ट जाता हूं, वो जिस तरह मुझसे मिलते थे. उनकी हत्या के बाद से मैं बहुत आहत हूं.
महाजंगलराज का महाराज कौन ? गुंडे ही चला रहे सरकार : तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वो दबाव में सीएम बने हैं. इसका मतलब क्या है कि उनकी जवाबदेही खत्म हो जाती है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव का बयान :
- बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है.
- हत्या, लूट, रंगदारी, बालात्कार, भ्रष्टाचार के मामले तेजी से बढ़ें हैं.
- नीतीश कुमार क्राइम की खबरों को दबाने में लगे रहते हैं.
- सिर्फ समीक्षा बैठक से कुछ होने वाला नहीं है.
- बिहार गलत हाथों में चला गया है.
- महाजंगलराज का महाराजा कौन हैं
- गुंडे ही सरकार चला रहे हैं.
- नीतीश कुमार तो कहते हैं कि वो दबाव में सीएम बने हैं, तो क्या उनकी जिम्मेदारी खत्म हो जाती है.
- बिहार में भय नाम की कोई चीज है ही नहीं.
- सरकार उल्टा विपक्ष से सवाल पूछती है.
- बिहार में अपराधी तांडव कर रहे हैं.
- बिहार के सीएम किसी भी क्राइम के बाद मीडिया के सामने क्यों नहीं आते.
- क्यों नहीं जनता का जवाब देते हैं.
नहीं संभल रहा बिहार : तेजस्वी
Last Updated : Jan 13, 2021, 3:45 PM IST