पटनाःबिहार में भले ही दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं, लेकिन सियासी सरगर्मी किसी बड़े चुनाव से कम नहीं है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट साधने के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. जहां एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'लालू राज' के 15 साल पर वार कर रहे हैं. वहीं बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) नीतीश और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- लालू यादव ने कहा- 'कांग्रेस ही देश का विकल्प, नीतीश खेमे में छटपटी... बिहार में हम बनाएंगे सरकार'
पिछले विधानसभा चुनाव की तरह महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों को तेजस्वी इस बार भी काफी आक्रामकता से उठा रहे हैं. मंगलवार को तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि 'नीतीश कुमार जी बहुत ही शर्मीले स्वभाव के है इसलिए वो महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अफसरशाही, शराब तस्करी, बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विधि व्यवस्था पर कभी भी बात नहीं करते. वो आपका वर्तमान व भविष्य बर्बाद कर कहते हैं इतिहास के बासी पन्नों को सूंघते रहो. वर्तमान में बात कीजिए,साहब.'
बता दें कि इससे पहले तेजस्वी ने अपनी एक सभा का वीडियो भी ट्वीट किया है. जिसमें वे मोदी और नीतीश सरकार से महंगाई पर सवाल पूछ रहे हैं. महंगाई को लेकर बीजेपी के द्वारा किए गए प्रदर्शन और नारा 'महंगाई डायन खाए जात है' की याद दिलाते हुए उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा है कि सरकार इन मुद्दों पर बात क्यों नहीं करती है.