बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले की सियासत- दलित विधायकों के साथ तेजस्वी का जारी है 'महामंथन' - bihar vidhansabha election

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव राबड़ी आवास पर दलित विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में कई विधायक समेत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद हैं.

पटना
पटना

By

Published : Jun 4, 2020, 3:42 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 5:41 PM IST

पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में खूब गहमा-गहमी देखने को मिल रही है. एक तरफ जहां दलितों को एकजुट करने के लिए हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने अपने आवास पर सभी दलित विधायकों की बैठक बुलाई है. वहीं, दूसरी तरफ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पर दलित विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं.

राबड़ी देवी आवास के बाहर पसरा सन्नाटा

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के अलावा सकरा विधायक लालबाबू राम, शिवहर के पूर्व विधायक अजीत कुमार, खगड़िया के अलौली से विधायक चंदन कुमार राम, मसौढ़ी से रेखा देवी, गरखा विधायक मुनेश्वर चौधरी और बखरी विधायक उपेंद्र पासवान भी मौजूद हैं. बता दें कि बिहार में वर्चुल रैली को लेकर भी सियासत तेज हो गई है.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

चुनावी तैयारियों में जुटी पार्टी
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में जीतन राम मांझी की हम पार्टी और आरजेडी के बीच खुलकर मतभेद देखें गए हैं. चुनाव की तैयारी को लेकर दोनों पार्टी अपनी तैयारियों में लगी है. वहीं, आरक्षण मुद्दे को लेकर आरजेडी भी अपनी दावेदारी छोड़नी नहीं चाहती है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details