बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव के समर्थकों ने मनाया जन्मदिन, केक काटकर दी बधाई - समर्थकों ने मनाया तेजस्वी का जन्मदिन

आरजेडी की ओर से महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव का जन्मदिन काफी सादगी से मनाने की अपील की गई है. नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में रहें. जन्मदिन पर कोई बड़ा आयोजन नहीं होगा.

nnn
nn

By

Published : Nov 9, 2020, 8:36 AM IST

पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. इस मौके पर तेजस्वी यादव को एक तरफ जहां परिवार और पार्टी के सदस्यों ने बधाई दी है. वहीं उनके समर्थकों ने देर रात केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया.

तेजस्वी यादव के समर्थकों ने रात 12:00 बजे तेजस्वी यादव की तस्वीर के सामने केक काटकर जन्मदिन मनाया और उन्हें बधाई दी. इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पार्टी के तमाम समर्थकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे तेजस्वी यादव का जन्मदिन अपने आवास पर ही मनाएं.

देखें वीडियो.

फूंक-फूंककर कदम रख रही आरजेडी
अपील में ये भी कहा गया है कि जन्मदिन के मौके पर या चुनाव के नतीजों से पहले कोई बड़ा आयोजन नहीं करें. दरअसल चुनावी नतीजों के एग्जिट पोल आने के बाद कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

तेजस्वी यादव के जन्मदिन का केक

इसे लेकर तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी फूंक-फूंककर कदम रख रही है. यही वजह है कि पार्टी से जुड़े तमाम लोगों को बेहद सादगी के साथ जन्मदिन मनाने को कहा गया है.

फिलहाल नहीं होगा कोई बड़ा आयोजन
उनसे अपील की गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में रहें. उन्हें पटना आकर तेजस्वी यादव को बधाई देने से मना किया गया है. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष ने भी एक अपील पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से की है कि अगर पार्टी को चुनाव में जीत हासिल होती है तो उसके बाद भी कोई बड़ा आयोजन तभी होगा, जब लालू यादव जेल से छूटकर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details