पटना: लॉकडाउन के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरजेडी दफ्तर में सोमवार को दूसरे पोस्टर का अनावरण किया. एक बार फिर पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश कुमार निशाने पर हैं. तेजस्वी ने कहा कि अगर 100 दिन तक मुख्यमंत्री घर से बाहर नहीं निकले तो आरजेडी हर गांव में ढोल पिटवाएगा.
चुनावी तैयारियों पर बोले तेजस्वी यादव- लोगों की जान बचाना ज्यादा जरूरी - बिहार विधानसभा चुनाव 2020
नेता प्रतिपक्ष ने पोस्टर के अनावरण के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां का मुख्यमंत्री पिछले 90 दिन से घर से बाहर नहीं निकला. तेजस्वी ने कहा कि पहले लोगों की जान बचानी चाहिए उसके बाद चुनाव के बारे में सोचना चाहिए. जब चुनाव आयोग के सामने ऐसी बात होगी तब आरजेडी इसका जवाब देगा.
निशाने पर नीतीश
आरजेडी की इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला गया है. नेता प्रतिपक्ष ने पोस्टर के अनावरण के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां का मुख्यमंत्री पिछले 90 दिन से घर से बाहर नहीं निकला. जब बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर बिहार आए हैं तो उनकी देखभाल कौन करेगा. अस्पतालों में व्यवस्था कैसी है, क्वारंटीन सेंटर में कैसे इंतजाम हैं, यह देखने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुद जाना चाहिए न कि घर में बंद रहकर बैठक करनी चाहिए.
'लोगों की जान बचाना चुनाव से ज्यादा अहम'
चुनाव की तैयारियों के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लोग इतने परेशान हैं.अस्पतालों में लोगों की परेशानी बढ़ रही है. बेड कम हैं, वेंटिलेटर की व्यवस्था करनी है, लोगों की जान बचानी है. इन हालातों में चुनाव की चिंता करना कहां तक जायज है? तेजस्वी ने कहा कि पहले लोगों की जान बचानी चाहिए. उसके बाद चुनाव के बारे में सोचना चाहिए. चुनाव आयोग के सामने जब ऐसी बात होगी तब आरजेडी इसका जवाब देगा. फिलहाल लोगों की जान बचाना चुनाव से ज्यादा जरूरी है.