पटना: देश भर में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए बिहार सरकार ने एडवाइजरी जारी किया है. आरजेडी ने भी शनिवार को राजगीर में होने वाला प्रशिक्षण शिविर रद्द कर दिया है. इसको लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग कानून को मानने वाले लोग हैं.
तेजस्वी ने कहा कि सरकार चाहती तो विशेष अनुमति दे सकती थी. लेकिन अगर अनुमति नहीं भी मिली तो इस पर कुछ नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की भलाई के लिए ही काम कर रही है. हालांकि ये अलग बात है कि राजगीर में होने वाले कार्यक्रम की हमारी सारी तैयारी हो चुकी थी.
पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट 'लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी'
आरजेडी नेता ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर चर्चाएं तो ऐसी भी चल रही है कि बिहार विधानसभा की कार्यवाही भी रोकी जा सकती है. अब इस संबंध में सोमवार को ही मालूम हो पाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है. खासकर जहां से लोग ज्यादा ट्रैवल करते हैं, उन जगहों पर ध्यान देने की जरूरत है.
आरजेडी का प्रशिक्षण शिविर रद्द
बता दें कि 14 और 15 मार्च को नालंदा के राजगीर में आरजेडी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से प्रशासन ने शिविर को रद्द करने की बात कही है.