बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी की हुंकार, कहा- कहां बिल में छुपकर बैठे हैं नीतीश कुमार - मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि लगातार सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. राज्य के प्रशासनिक अधिकारी थोथी दलील दे रहे हैं जबकि बिहार में कानून व्यवस्था चौपट है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Dec 13, 2019, 6:06 PM IST

पटना:राजधानी में हुए गैंगरेप को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने बढ़ते अपराधों के लिए सीधे-सीधे नीतीश कुमार को टारगेट किया है. उन्होंने कहा है कि मुजफ्फरपुर और दरभंगा में हुए दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस अब तक नहीं पकड़ सकी. यही कारण है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ता चला जा रहा है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि लगातार सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. राज्य के प्रशासनिक अधिकारी थोथी दलील दे रहे हैं जबकि बिहार में कानून व्यवस्था चौपट है. तेजस्वी ने कहा कि इसका मुख्य कारण साफ है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद ही नहीं चाहते हैं कि अपराध और दुष्कर्म की वारदात बंद हो.

तेजस्वी यादव का बयान

ये भी पढ़ें: पटना : प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां, वाटर कैनन का भी किया इस्तेमाल

नीतीश कुमार फेल हैं- तेजस्वी
नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस के बाद अगर कार्रवाई होती ये नौबत नहीं आती. नीतीश कुमार ने अपराधियों को संरक्षण देकर मनोबल बढ़ा दिया है. वह हर मोर्चे पर फेल साबित हुए हैं. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details