पटना: बिहार विधानसभा में एनपीआर और एनआरसी सर्वसम्मति प्रस्ताव पारित हो गया है. प्रस्ताव में कहा गया कि बिहार में एनआरसी की जरूरत नहीं है. प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद विपक्ष इसे जीत मान रहा है.
बोले तेजस्वी- विपक्ष के दबाव में NPR और NRC पर सरकार ने टेका घुटना - patna news
बजट सत्र में बिहार में एनआरसी और एनपीआर पर प्रस्ताव पारित हो गया है. इसमें लिखा है कि एनपीआर 2010 के प्रारूप में लागू होना चाहिए.
![बोले तेजस्वी- विपक्ष के दबाव में NPR और NRC पर सरकार ने टेका घुटना तेजस्वी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6199339-thumbnail-3x2-patna.jpg)
'बिहार में एनआरसी की जरूरत नहीं'
बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति प्रस्ताव पारित किया है. प्रस्ताव में लिखा है कि एनपीआर 2010 के फॉर्मेट के हिसाब से होना चाहिए. वहीं, एनआरसी की बिहार में जरूरत नहीं है. आरजेडी ने दावा किया कि विपक्ष के दबाव में सरकार को प्रस्ताव पारित करना पड़ा और यह हमारी जीत है.
तेजस्वी का सरकार पर हमला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद अपनी पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा कि यह हमारी और जनता की जीत है. तेजस्वी ने कहा कि हमलोग लगातार जिस सवाल को उठा रहे थे, उसे सरकार ने मान लिया और बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में सरकार बीजेपी के साथ है, फिर भी विपक्ष ने बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष के दबाव में सरकार को घुटने टेकना पड़ा.