पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं की जुबानी जंग जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार की सभा में लोगों की नाराजगी देखी जा रही है, उससे अब उन्हें अंदाजा हो गया है कि उनका जाना तय है. इसलिए अब नीतीश कुमार ने लोगों पर चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया है.
'सीएम आम मतदाताओं पर निकाल रहे गुस्सा'
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं, यह सब कुछ उनके बर्ताव से जाहिर हो रहा है. अपनी जनसभा में हो रहे हंगामे पर मुख्यमंत्री जिस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं, वह इस बात का संकेत है कि वो समझ चुके हैं कि जनता ने उनकी विदाई का मन बना लिया है. इसलिए वो अब आम मतदाताओं पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.