बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश के गुस्से पर बोले तेजस्वी- हार देखकर बौखला रहे हैं नीतीश कुमार - तेजस्वी यादव का बयान

तेजस्वी ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि अपनी जनसभा में हो रहे हंगामे पर मुख्यमंत्री जिस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं, वह इस बात का संकेत है कि उन्हें अपनी विदाई का अहसास हो गया है.

तेजस्वी
तेजस्वी

By

Published : Oct 22, 2020, 1:41 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 2:31 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं की जुबानी जंग जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार की सभा में लोगों की नाराजगी देखी जा रही है, उससे अब उन्हें अंदाजा हो गया है कि उनका जाना तय है. इसलिए अब नीतीश कुमार ने लोगों पर चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया है.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'सीएम आम मतदाताओं पर निकाल रहे गुस्सा'
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं, यह सब कुछ उनके बर्ताव से जाहिर हो रहा है. अपनी जनसभा में हो रहे हंगामे पर मुख्यमंत्री जिस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं, वह इस बात का संकेत है कि वो समझ चुके हैं कि जनता ने उनकी विदाई का मन बना लिया है. इसलिए वो अब आम मतदाताओं पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः'बीजेपी का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा, क्या हुआ विशेष पैकेज का वादा'?

सारण में हुआ था सीएम का विरोध
बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सारण जिले में तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय के पक्ष में जनसभा कर रहे थे. वहां कुछ लोगों ने नीतीश कुमार का विरोध करना शुरू किया. जिसके बाद नीतीश कुमार ने उन लोगों पर चिल्लाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि वोट नहीं देना है मत दो. लेकिन यहां बाधा मत डालो. यहां से चले जाओ. इसी बात को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर तंज कस रहे हैं और अब सीएम पर हमलावर हैं.

Last Updated : Oct 22, 2020, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details