पटना:पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने की चर्चा चल रही थी. राजनीतिक गलियारों में कई तरह की बातें हो रही थी. इसपर तेजस्वी यादव ने विराम लगा दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साफ-साफ कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव ही नहीं आया है. यह तो महज अफवाह है. र्यूमर फैलाया जा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के महागठबंधन में आने को लेकर कहा कि वह बस एक र्यूमर था. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू में चल रहे खींचतान को देखकर लोग ऐसा कयास लगा रहे थे. हमारे पास ऐसा कुछ प्रस्ताव नहीं आया और न ही हमने इस बारे में कुछ सोचा था.
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे तेजस्वी
बता दें कि राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज पटना के एक होटल में आयोजित हुई, जिसमें शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हर पार्टी की परंपरा होती है. कार्यकारिणी की बैठक किसी भी दल के लिए महत्वपूर्ण होती है. इसमें हम मिल-जुलकर बात करेंगे और पार्टी में परेशानी को दूर किया जाएगा.
सरकार पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर में जब चमकी बुखार से बच्चों की मौत हो रही थी तो प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री में से किसी की भी नींद नहीं टूटी. मीडिया ने जब सवाल किया तो सरकार के लोग दिखावटी रूप में अस्पताल का दौरा करने लगे.
'सरकार ने नहीं सीखा कोई सबक'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस हादसे के बाद भी सरकार ने कोई सबक नहीं सीखा है. अभी भी हमको या आपको ये नहीं पता है कि यदि भविष्य में ये बिमारी फिर से आती है तो सरकार क्या कदम उठाएगी. मुख्यमंत्री जब सदन में जवाब दे रहे थे, उस जवाब में मुख्यमंत्री केवल प्रवचन देते नजर आए. उस समय वो एक बेबस मुख्यमंत्री नजर आए, ऐसा लग रहा था जो वो कुछ नहीं कर पाएंगे.