रांची/पटना: शनिवार का दिन लालू परिवार के लिए महत्पूर्ण होता है. इसी दिन उनसे मुलाकात होती है. इस दिन उनसे मिलने वालों की भीड़ होती है. आज तेजस्वी यादव जब पिता लालू यादव से मिलने पहुंचे तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर जमकर भड़ास निकाली है.
उन्होंने कहा कि लालू परिवार को परेशान करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जेल में फोन पर बात करने का झूठा आरोप लगाकर बार-बार उनके वार्ड में छापेमारी की जा रही है. सीएम को पहले अपने गिरेंबा में झांकना चाहिए. अनंत सिंह से वे जेल में बात किया करते थे. इसपर छापा क्यों नहीं पड़ रहा?
'नहीं सुनी गई गुजारिश'
तेजस्वी यादव ने सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों से मिलने की लाख गुजारिश की लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने जेल मैनुअल का हवाला देते हुए तेजस्वी को मिलने से मना कर दिया. तैनात इंचार्ज दयानंद प्रसाद ने तेजस्वी यादव को बातचीत के दौरान बताया कि जेल मैनुअल के हिसाब से मिलने का वक्त 12 बजे से 5 बजे तक तय किया गया है. आपके मुलाकात करने की समय सीमा समाप्त हो गयी है. इसके बाद तेजस्वी दोनों राज्यों की सरकारों पर जमकर बरसे.
दोनों राज्यों की सरकार पर लगाए आरोप
तेजस्वी यादव ने नाराज होकर झारखंड एवं बिहार सरकार पर कई आरोप लगाए. झारखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पलामू में जिला प्रशासन की ओर से हमारी जनसभा में हेलीकॉप्टर को रुकने नहीं दिया गया. रांची से हेलीकॉप्टर को लाने में कई घंटे लगाए गये और पूरी साजिश के तहत मुझे 5:00 बजे से पहले आने से रोका गया ताकि मैं अपने पिता से नहीं मिल सकूं.