बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मेरे पिता की सेल में छापा मरवाने वाले नीतीश अपने गिरेबां में झांके, अनंत सिंह को जेल में क्यों करते थे फोन?- तेजस्वी - झारखंड सरकार

तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह के नीतीश कुमार से जेल में फोन पर बात करने वाले बयान को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सामने आकर इसका जवाब देना चाहिए.

tejashwi yadav

By

Published : Apr 7, 2019, 4:19 AM IST

Updated : Apr 7, 2019, 3:32 PM IST

रांची/पटना: शनिवार का दिन लालू परिवार के लिए महत्पूर्ण होता है. इसी दिन उनसे मुलाकात होती है. इस दिन उनसे मिलने वालों की भीड़ होती है. आज तेजस्वी यादव जब पिता लालू यादव से मिलने पहुंचे तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर जमकर भड़ास निकाली है.

बयान देते तेजस्वी यादव

उन्होंने कहा कि लालू परिवार को परेशान करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जेल में फोन पर बात करने का झूठा आरोप लगाकर बार-बार उनके वार्ड में छापेमारी की जा रही है. सीएम को पहले अपने गिरेंबा में झांकना चाहिए. अनंत सिंह से वे जेल में बात किया करते थे. इसपर छापा क्यों नहीं पड़ रहा?

'नहीं सुनी गई गुजारिश'
तेजस्वी यादव ने सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों से मिलने की लाख गुजारिश की लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने जेल मैनुअल का हवाला देते हुए तेजस्वी को मिलने से मना कर दिया. तैनात इंचार्ज दयानंद प्रसाद ने तेजस्वी यादव को बातचीत के दौरान बताया कि जेल मैनुअल के हिसाब से मिलने का वक्त 12 बजे से 5 बजे तक तय किया गया है. आपके मुलाकात करने की समय सीमा समाप्त हो गयी है. इसके बाद तेजस्वी दोनों राज्यों की सरकारों पर जमकर बरसे.

दोनों राज्यों की सरकार पर लगाए आरोप
तेजस्वी यादव ने नाराज होकर झारखंड एवं बिहार सरकार पर कई आरोप लगाए. झारखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पलामू में जिला प्रशासन की ओर से हमारी जनसभा में हेलीकॉप्टर को रुकने नहीं दिया गया. रांची से हेलीकॉप्टर को लाने में कई घंटे लगाए गये और पूरी साजिश के तहत मुझे 5:00 बजे से पहले आने से रोका गया ताकि मैं अपने पिता से नहीं मिल सकूं.

जेल अधीक्षक पर लगाया आरोप
उन्होंने जेल अधीक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं पिछले कई घंटे से जेल अधीक्षक को फोन कर रहा हूं लेकिन जेल अधीक्षक फोन रिसीव तक नहीं कर रहे हैं. तेजस्वी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जेल अधीक्षक के द्वारा फोन रिसीव नहीं करने से यह स्पष्ट होता है कि इनके आकाओं के द्वारा इन्हें विशेष अनुमति मिली है.

छापेमारी पर जताई नाराजगी
नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस प्रकार से नीतीश कुमार पर विधायक अनंत सिंह ने आरोप लगाते हुए जेल में फोन के खेल की बात स्वीकारी है और उसमें मुख्यमंत्री के भी शामिल होने की बात कही जा रही है, उन्हें अपने गिरेबां में झांककर देकना चाहिए. नीतीश कुमार इस पर कुछ जवाब नहीं देते हैं और मेरे पिता को परेशान करने के लिए उनके वार्ड में छापे पर छापे पड़वा रहे हैं.

सुरक्षा गार्ड में लगे सुरक्षा कर्मी के मना कर दिया जाने के बाद तेजस्वी यादव ने निराश होकर रात्रि विश्राम के लिए रांची रुकने की बात कही और कल विशेष अनुमति लेकर पिता लालू यादव से मिलने की बात की भी जानकारी दी है.

पूरे मामले पर सदर डीएसपी दीपक पांडे ने बताया कि जेल अधिकारियों के तरफ से हमें किसी तरह का कोई निर्देश नहीं दिया गया है. इसीलिए हमने आज तेजस्वी को मिलने से रोक दिया.

Last Updated : Apr 7, 2019, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details