बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले तेजस्वी- विधानसभा हंगामे में 'नालंदा मॉडल के अधिकारियों' की जांच क्यों नहीं? 2 पुलिसवाले बने बलि का बकरा - patna news

दिल्ली से पटना लौटते ही तेजस्वी यादव ने विधानसभा हंगामे पर हुई कार्रवाई को महज आई वॉश बताया है. उन्होंने कहा कि नालंदा मॉडल के अधिकारियों और नेताओं की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Jul 25, 2021, 5:27 PM IST

पटनाः दिल्ली से पटना लौटे नेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा (Bihar Assembly) में 23 मार्च को हुई घटना में हुई कार्रवाई को लेकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी कार्रवाई हुई है, वह सिर्फ आई वॉश (Eye Wash) है. इसमें कार्रवाई करने के नाम पर पुलिसकर्मियों को बलि का बकरा बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- तैयारी जोरदार! एक नहीं ऐसे कई मुद्दे हैं जिनका जवाब सरकार के लिए नहीं होगा आसान

"बिहार विधानसभा में विधायकों की पिटाई को सबने देखा. इस मामले में जो भी कार्रवाई की गई है, वह सिर्फ आई वॉश है. जिस तरह की कार्रवाई सरकार ने की है, और जिसपर कार्रवाई की गई है, उसे बलि का बकरा बनाया गया है. जबकि सैकड़ों पुलिसकर्मियों के द्वारा विधानसभा में बर्बर अत्याचार को सबने देखा था. लेकिन महज दो पुलिकर्मियों को सस्पेंड किया गया. आखिर उन पुलिसकर्मियों को आदेश किसने दिया था. कार्रवाई तो उसपर होनी चाहिए."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

देखें वीडियो

विधानसभा में जो कुछ भी हुआ उसके लिए तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके चहेते नेताओं और अधिकारियों को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि विधानसभा में हंगामे के दौरान कुछ एमएलसी (सफेद और सफेद बाल वाले) और नालंदा मॉडल के अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए.

"नीतीश कुमार को आरएसएस और बीजेपी के सामने कुछ कहने की हैसियत नहीं है. आप किससे कह रहे हैं? आप तो खुद सरकार के हिस्सेदार हैं. अगर केन्द्र सरकार नहीं करती है, तो राज्य सरकार अपने खर्चे से करा ले. नीतीश कुमार तो महंगाई पर भी गौर नहीं करते हैं. पता नहीं कितना साल उन्हें लगा गौर करने में. बिहार में बेरोजगारी राष्ट्रीय औसत से तीन गुणा ज्यादा है. बिहार में ही सबसे ज्यादा वैक्सीन बर्बाद हुए हैं. नीतीश कुमार केवल युवा विरोधी नहीं हैं, बल्कि विकास विरोध भी हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

इसे भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर CM नीतीश के ट्वीट से मुश्किल में BJP, बोले रामकृपाल- 'हम सरकार के प्रवक्ता नहीं'

बता दें कि तेजस्वी यादव सरकार पर लगातार हमला बोलते रहे हैं. महंगाई, बेरोजगारी और अन्य समस्याओं को लेकर अक्सर वो सवाल से पूछते रहे हैं. कल से बिहार विधासभा का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details