पटना: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) की अध्यक्षता में पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ( RJD National Executive Meeting ) की बैठक हुई. सभी नेताओं ने अपने संबोधन में पार्टी को मजबूत करने और आगे की रणनीति को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बिना देश में कोई भी विपक्ष संभव नहीं है, लेकिन कांग्रेस को भी क्षेत्रीय दलों का साथ देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: राजद कार्यकारिणी की बैठक खत्म, लालू-तेजस्वी समेत बड़े नेताओं ने लिया हिस्सा
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस के बिना देश में विपक्ष संभव नहीं है. राष्ट्रीय मुद्दों पर आरजेडी केंद्र में कांग्रेस के साथ हैं, इसीलिए बिहार में भी कांग्रेस को आरजेडी का साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में जहां-जहां क्षेत्रीय दल मजबूत हैं, वहां उन्हें ड्राइविंग सीट पर रखना होगा. तभी हम बीजेपी को टक्कर दे पाएंगे.
वहीं बेरोजगारी के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, देश में आज बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रहा है. आज बिहार उसका सबसे बड़ा केंद्र बन गया है. उन्होंने राज्य सरकार को वादा याद दिलाते हुए पूछा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 लाख युवाओं को रोजगार कब दे रहे हैं?
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी ने विधायकों को भी सलाह देते हुए कहा कि रोज रात में सोने से पहले आप सोचें कि समाज के लिए आज आपने क्या किया. और टिकट के बारे में ज्यादा नहीं सोचें, अगर इस बार नहीं मिला है तो आगे जरूर मिलेगा. पार्टी है तो हम हैं और आप हैं. उन्होंने कहा कि अब सभी की जिम्मेदारी फिक्स होना चाहिए और लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू कर दें.
वहीं पार्टी अध्यक्ष लालू यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से चौपट है. उन्होंने विधान परिषद चुनाव को लेकर कहा कि 24 सीटों में ज्यादातर सीटों पर हम ही जीतकर आएंगे. क्योंकि स्थानीय निकायों में 80 फीसदी हमारे लोग चुने गए हैं.