बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Caste Census: 'जातीय जनगणना को लेकर प्रयास कर रहे हैं और करते रहेंगे', डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव - Bihar News

बिहार में जातीय जनगणना पर रोक के बाद हाईकोर्ट में 9 मई को सुनवाई होगी. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग इसको लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. कोर्ट की ओर से भी जबाव मांगा जा रहा है, सरकार उसे देने का काम कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 7, 2023, 6:09 PM IST

तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

पटनाःबिहार में जातीय जनगणना को लेकर सियासत जारी है. महागठबंधन के नेता लगातार इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी नीतीश सरकार दो गलत बता रही है. पटना हाईकोर्ट अब इस मामले में 9 मई को सुनवाई करेगी. रविवार को जातीय गणना को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बयान दिया है. कहा कि इसको लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है. इसको लेकर सरकार को जो काम करना था कर रही. कोर्ट जो जवाब मांग रहा है, सरकार उसे दे रही है. 9 मई को सुनवाई होगी. कोर्ट का निर्णय जो आए उसके बाद ही कुछ कहेंगे. फिलहाल जातीय गणना बिहार में हो इसको लेकर जो प्रयास कर रहे हैं और करेंगे.

यह भी पढ़ेंःBihar Caste Census: जातीय गणना के याचिकाकर्ता का बीजेपी से क्या है संबंध? JDU ने BJP से मांगा जबाव


नवीन पटनायक को लेकर क्या बोलेः देश भर में विपक्षी एकता को लेकर नीतीश कुमार जल्द ही नवीन पटनायक से मिलेंगे. इसको लेकर भी तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में विपक्षी एकता जरूरी है. इसको लेकर मुख्यमंत्री जी काम कर रहे हैं. नवीन पटनायक जी से मिलना है, उनसे क्या बात हुई ये सब आपलोगों को बता दिया जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या आप भी नीतीश जी के साथ नवीन पटनायक से मिलने जाएंगे? उसपर उन्होंने चुप्पी साधी, लेकिन इतना जरूर कहा की विपक्षी एकता को लेकर जो काम मुख्यमंत्री जी कर रहे है, राजद पूरी तरह से साथ है. हमलोग चाहते हैं कि बिहार से को विपक्षी एकता की शुरुआत हुई है, इसका संदेश पूरे देश में गया है.

"जातीनय जनगणना का मामला कोर्ट में चल रहा है. 9 मई को सुनवाई होनी है. कोर्ट से क्या आदेश आता है, इसके बाद ही कुछ तय किया जाएगा. कोर्ट की ओर से जो सवाल किया जा रहा है, सरकार उसका जबाव दे रही है. इसको लेकर हमलोग प्रयास कर रहे हैं और आगे भी करेंगे."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details