पटना:बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census In Bihar) को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई थी. इसके बाद सीएम साफ कर दिया था कि बहुत जल्द ऑल पार्टी मीटिंग बुलायी जाएगी. इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि बहुत जल्द सर्वदलीय बैठक बुलायी जाएगी.
पढ़ें- बिहार में कब होगी जातीय जनगणना? CM नीतीश ने दिया ये जवाब
बोले तेजस्वी- 'जल्द होगी सर्वदलीय बैठक':जातीय जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातों को तेजस्वी ने उचित ठहराया और कहा कि मुख्यमंत्री जी से जो बात हुई है और जो आश्वासन मिला है लगता है कि इस महीने के अंत मे या अगले महीने के पहले सप्ताह में जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक होगी और सब कुछ तय हो जाएगा. राजद के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक भी है. आज ही राज्यसभा के उम्मीदवार के नाम तय होने हैं.
'राज्यसभा उम्मीदवार के नामों का ऐलान जल्द': नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्यसभा के दोनों उम्मीदवार के नाम की घोषणा पार्लियामेंट्री बोर्ड के बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी के आदेश से की जाएगी. उनसे जब पूछा गया कि मीसा भारती तो एक उम्मीदवार तय है दूसरा किसे बनाएंगे तो उन्होंने साफ साफ कहा लालू जी के अनुसार ही उम्मीदवार तय होंगे. जब उनसे पूछा गया कि जदयू आरसीपी सिंह के मामले में कुछ स्पष्ट नहीं कर रहा है तो उन्होंने कहा कि ये दूसरे दल की बात है इसपर हम कोई कमेंट नही करेंगे.