बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चाचा नीतीश पर तेजस्वी को है पूरा भरोसा, बोले- 'जातीय जनगणना को लेकर बहुत जल्द होगी ऑल पार्टी मीटिंग' - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

कास्ट सेंसस को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश की बातों पर भरोसा जताते हुए कहा कि बहुत जल्द ऑल पार्टी मीटिंग बुलायी जाएगी. इस महीने के अंत या अगले महीने के पहले हफ्ते में मीटिंग हो जाने की हमें उम्मीद है.

tejashwi yadav Statement on Caste Census In Bihar
tejashwi yadav Statement on Caste Census In Bihar

By

Published : May 17, 2022, 3:44 PM IST

पटना:बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census In Bihar) को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई थी. इसके बाद सीएम साफ कर दिया था कि बहुत जल्द ऑल पार्टी मीटिंग बुलायी जाएगी. इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि बहुत जल्द सर्वदलीय बैठक बुलायी जाएगी.

पढ़ें- बिहार में कब होगी जातीय जनगणना? CM नीतीश ने दिया ये जवाब

बोले तेजस्वी- 'जल्द होगी सर्वदलीय बैठक':जातीय जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातों को तेजस्वी ने उचित ठहराया और कहा कि मुख्यमंत्री जी से जो बात हुई है और जो आश्वासन मिला है लगता है कि इस महीने के अंत मे या अगले महीने के पहले सप्ताह में जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक होगी और सब कुछ तय हो जाएगा. राजद के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक भी है. आज ही राज्यसभा के उम्मीदवार के नाम तय होने हैं.

'राज्यसभा उम्मीदवार के नामों का ऐलान जल्द': नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्यसभा के दोनों उम्मीदवार के नाम की घोषणा पार्लियामेंट्री बोर्ड के बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी के आदेश से की जाएगी. उनसे जब पूछा गया कि मीसा भारती तो एक उम्मीदवार तय है दूसरा किसे बनाएंगे तो उन्होंने साफ साफ कहा लालू जी के अनुसार ही उम्मीदवार तय होंगे. जब उनसे पूछा गया कि जदयू आरसीपी सिंह के मामले में कुछ स्पष्ट नहीं कर रहा है तो उन्होंने कहा कि ये दूसरे दल की बात है इसपर हम कोई कमेंट नही करेंगे.

"राजद के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी. जो राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय के बाद उम्मीदवारों के नाम तय होंगे. हमें लगता है कि इस महीने के अंत या अगले महीने के पहले हफ्ते तक सर्वदलीय बैठक हो जानी चाहिए."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

सीएम नीतीश ने तेजस्वी से की थी मुलाकात:बता दें कि तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जताते हुए 48 से 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात का समय मांगा था. तेजस्वी यादव ने कहा था कि हम मुख्यमंत्री से मुलाकात कर यह जानने की कोशिश करेंगे कि जातीय जनगणना कब कराएंगे. जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी यादव के पहल पर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी दलों का शिष्टमंडल प्रधानमंत्री से मिला था. हालांकि उसके बाद केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने से साफ मना कर दिया था. सीएम ने तेजस्वी से मिलकर जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाने का आश्वासन दिया था.

ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी के पैदल मार्च पर गरमायी सियासत, JDU ने की श्वेत पत्र की मांग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details