बिहार

bihar

ETV Bharat / state

70% आबादी के लिए 2% से भी कम बजट, सरकार की यह कैसी नीति? तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के लिए इस बार बजट में दी गई राशि पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि देश में जिनकी आबादी 70% से अधिक है उनके लिए मात्र 2% से कम की राशि खर्च की जाएगी.

Patna
बजट पर तेजस्वी यादव का बयान

By

Published : Feb 25, 2021, 8:43 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष के तेवर तल्ख थे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर चौतरफा हमला बोला है. तेजस्वी ने एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के लिए बजट में दी गई राशि पर सवाल उठाया है.

पढ़े:चीफ जस्टिस कोर्ट में तालाबंदी कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

देखें रिपोर्ट.

एससी-एसटी, अल्पसंख्यक और ओबीसी के साथ हो रहा अन्याय
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में जिनकी आबादी 70% से अधिक है उनके लिए मात्र 2% से कम की बजट में राशि दी गई है. जो अपने आप में एक सवाल है. उन्होंने बताया कि पिछड़ा-अति पिछड़ा के लिए 0.78%, एससी-एसटी के लिए 0.83% और अल्पसंख्यकों के लिए मात्र 0.26% राशि खर्च की जा रही है, जो अपने आप में चिंता का विषय है. तेजस्वी ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति भी नियंत्रण में नहीं है और 'आरसीपी टैक्स' के जरिए अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हो रही है.

तेजस्वी यादव सरकार पर बोला हमला
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बजट के आकार को लेकर ढिंढोरा पीटते हैं तो मैं बताना चाहूंगा कि बजट के आकार में लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में भी उसी अनुपात में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिस अनुपात में नीतीश कुमार के शासनकाल में दर्ज की गई है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने पिछली बार 2 लाख 11 हजार करोड़ का बजट पेश किया था. जिसमें से अब-तक सिर्फ 70,000 करोड़ ही खर्च हो पाया है. पिछले बजट की 35% राशि अब-तक खर्च नहीं हो सकी है. जो 1,73,000 करोड़ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details