बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बीजेपी का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा, क्या हुआ विशेष पैकेज का वादा'? - BJP manifesto

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है. उन्होंने कहा कि पिछली बार किए गए वादे ही पूरे नहीं हो सके तो आगे क्या होगा?

bbb
bbb

By

Published : Oct 22, 2020, 12:45 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 1:02 PM IST

पटनाःबिहार में विधानसभा चुनाव अब काफी नजदीक है. सभी पार्टियां अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर रहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी ने भी गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. जिस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. तेजस्वी ने कहा कि पिछले चुनाव में भी भाजपा ने जो वायदे किए थे अपने घोषणा पत्र के तहत उसे पूरे नहीं किए. पिछली बार विशेष पैकेज की बात की गई थी, उसका क्या हुआ?

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सत्ता में बैठे लोग नहीं दे पा रहे जवाब
तेजस्वी यादव ने साफ-साफ कहा कि बिहार के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, उस आर्थिक पैकेज का क्या हुआ? इसका जवाब भी सत्ता में बैठे लोग आज तक नहीं दे पा रहे हैं!

ये भी पढ़ेंःवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया BJP का घोषणा-पत्र, 5 साल में 5 लाख रोजगार का वादा

केंद्र सरकार ने रिजेक्ट किया विशेष पैकेज
तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछली बार घोषणा पत्र सुशील मोदी ने जारी किया था. जिसमें स्कूटर, बाइक के लिए डीजल-पेट्रोल इत्यादि देने की बात कही थी. साथ ही बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की बात बार-बार सत्ता पक्ष में बैठे लोग करते रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार उसे रिजेक्ट करती रही है.

आरजेडी नेता ने कहा कि कहीं ना कहीं जो घोषणा पत्र आज बीजेपी ने जारी किया है निश्चित तौर पर वह झूठ का पुलिंदा है. उससे कुछ नहीं होने वाला है. जनता सब कुछ जानती है कि सत्ता में बैठे लोग क्या-क्या कर रहे हैं.

बीजेपी के घोषणा पत्र में किए गए वादे
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा-पत्र जारी किया है. पार्टी के इस घोषणा पत्र में पांच सूत्र, एक लक्ष्‍य और 11 संकल्‍पों का जिक्र है. बीजेपी ने इसे बिहार के विकास का विजन डॉक्‍यूमेंट बताया है.

इसके अलावा बीजेपी का घोषणा पत्र में 19 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने का वादा है. साथ ही कोरोना वायरस के घातक परिणामों को देखते हुए वैक्सीन आने पर हर बिहारवासी को मुफ्त कोरोना का टीका लगाया जायगा. प्रदेश में तीन लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

Last Updated : Oct 22, 2020, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details