पटनाः बिहार में बाढ़ की स्थिति और कोरोनावायरस को लेकर विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि एक तरफ कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और उन पर नियंत्रण की स्थिति बद से बदतर है तो दूसरी तरफ बाढ़ को लेकर भी सरकार की तैयारी कहीं नजर नहीं आ रही है.
छुप कर बैठे हैं नीतिश कुमार
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगस्त में विधानमंडल का मानसून सत्र है. उसमें हम सरकार की खामियों को उजागर करेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार की ऐसी बदतर स्थिति में भी छुप कर बैठे हैं. जबकि उन्हें सामने आकर सब कुछ संभालना चाहिए. बाढ़ की स्थिति भी विकराल रूप लेती जा रही है. सभी नदियों का पानी उफान पर है. सैकड़ों लोग घर से बेघर हो गए हैं, लेकिन सरकार को इसकी परवाह नहीं है.
'एनएमसीएच की स्थिति बदतर'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए बिहार के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल एनएमसीएच की स्थिति कैसी है, यह सामने आ गया है. हम पहले भी कहते रहे हैं कि वहां की व्यवस्था सही नहीं है. वहां स्टाफ नहीं है. डॉक्टरों को पर्याप्त संख्या में पीपीई किट और अन्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैंं.
ये भी पढ़ेंःबिहार में कोरोना से अबतक 198 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार के पार
'सरकार हर मोर्चे पर फेल'
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब एनएमसीएच के पूर्व अधीक्षक एनके सिन्हा ने सारी स्थिति केंद्रीय टीम के सामने बयां की तो उन्हें हटा दिया गया. आरजेडी नेता ने आरोप लगाया कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है. सरकार के मुखिया कई दिनों से घर से बाहर नहीं निकले हैं. वह मीडिया के सामने आकर लोगों की परेशानी क्यों नहीं बता रहे हैं.