बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कोरोना से लड़ने के बजाय छुपकर बैठे हैं नीतीश कुमार' - CM Nitish kumar

बाढ़ और एनएमसीएच मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोरोना के इलाज के लिए बिहार के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल एनएमसीएच की स्थिति कैसी है, यह सामने आ गया है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Jul 22, 2020, 9:48 AM IST

पटनाः बिहार में बाढ़ की स्थिति और कोरोनावायरस को लेकर विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि एक तरफ कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और उन पर नियंत्रण की स्थिति बद से बदतर है तो दूसरी तरफ बाढ़ को लेकर भी सरकार की तैयारी कहीं नजर नहीं आ रही है.

छुप कर बैठे हैं नीतिश कुमार
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगस्त में विधानमंडल का मानसून सत्र है. उसमें हम सरकार की खामियों को उजागर करेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार की ऐसी बदतर स्थिति में भी छुप कर बैठे हैं. जबकि उन्हें सामने आकर सब कुछ संभालना चाहिए. बाढ़ की स्थिति भी विकराल रूप लेती जा रही है. सभी नदियों का पानी उफान पर है. सैकड़ों लोग घर से बेघर हो गए हैं, लेकिन सरकार को इसकी परवाह नहीं है.

बयान देते तेजस्वी यादव

'एनएमसीएच की स्थिति बदतर'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए बिहार के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल एनएमसीएच की स्थिति कैसी है, यह सामने आ गया है. हम पहले भी कहते रहे हैं कि वहां की व्यवस्था सही नहीं है. वहां स्टाफ नहीं है. डॉक्टरों को पर्याप्त संख्या में पीपीई किट और अन्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैंं.

ये भी पढ़ेंःबिहार में कोरोना से अबतक 198 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार के पार

'सरकार हर मोर्चे पर फेल'
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब एनएमसीएच के पूर्व अधीक्षक एनके सिन्हा ने सारी स्थिति केंद्रीय टीम के सामने बयां की तो उन्हें हटा दिया गया. आरजेडी नेता ने आरोप लगाया कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है. सरकार के मुखिया कई दिनों से घर से बाहर नहीं निकले हैं. वह मीडिया के सामने आकर लोगों की परेशानी क्यों नहीं बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details