पटनाः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रोग्राम में मंच से तेज प्रताप यादव को बोलने नहीं दिया गया. जिसको लेकर तेज प्रताप ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के माध्यम से जताई. जब इस बारे में तेजस्वी यादव से पूछा गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया. तेजस्वी ने कहा है इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है.
'हमेशा बोलते हैं तेज मेरे साथ'
तेजस्वी यादव ने कहा कि कितनी बार तेज प्रताप ने हमारे मंच से भाषण दिया है और हमेशा देते हैं. तेजस्वी ने कहा बोलने के लिए समय सीमा होती है. लेकिन कल वह नहीं बोल पाए, इस बात की हमें जानकारी नहीं है. वहीं, उन्होंने प्रचार के आखिरी दिन भी नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अब तक जदयू की तरफ से घोषणा पत्र जारी नहीं किया गया, ना ही उनकी पार्टी की तरफ से भी घोषणा पत्र पर कोई बयान आया.
क्यों नाराज हुए तेज प्रताप?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंच से बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को बोलने का मौका नहीं मिलने पर वह एक बार फिर नाराज हो गए थें. उन्होंने गुस्से में यहां तक कह दिया था कि बिहार में यही सब कारण है कि कांग्रेस का अस्तित्व नहीं है. तेजप्रताप ने कहा, 'महागठबंधन को बड़ी लड़ाई लड़नी है, लेकिन जब सिपाही ही मोर्चा नहीं संभालेगा तो हम कहां से लड़ेंगे?'
दरअसल, राहुल गुरुवार को अपने एकदिवसीय बिहार के दौरे पर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के विक्रम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान राहुल ने राजद प्रत्याशी मीसा भारती के पक्ष में लोगों को वोट देने की अपील की.