बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप- 'भ्रष्टाचार रूपी गंगा में डुबकी लगा रहे हैं आपके अधिकारी'

तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फैसला लेने के लिए बिहार सरकार हमेशा कंफ्यूज नजर आती है. नीतीश कुमार पूर्णतः एक्सपोज हो चुके है.

By

Published : May 11, 2020, 11:36 AM IST

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

पटना:बिहार समते देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. हर रोज कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार पर कई आरोप लगाए.

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, 'बिहार सरकार बाहर फंसे मजदूरों को वापस नहीं लाना चाहती. इसी कारण 47 दिन से वेतन और राशन के अभाव में भूख से मर रहे श्रमिकों को पहले किराया नहीं दिया और जब कोई राज्य सरकार बिहारी मजदूरों को भेजना चाहती है, तो उनसे संवाद स्थापित करने में आनाकानी कर रही है.'

तेजस्वी का नीतीश सरकार पर आरोप
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा- 'बिहारी अप्रवासी श्रमिक भाई वापस अपने घर नहीं आ सके इसलिए नीतीश सरकार द्वारा जानबूझकर जटिल नियम बनाए जा रहे हैं. नीतीश सरकार कहती है कि 47 दिन से बिना वेतन और राशन के दूसरे प्रदेशों में मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक और भावनात्मक शोषण के शिकार श्रमिक किसी से उधार लेकर अपना किराया दें. फिर हम उन्हें 21 दिन क्वॉरंटीन करेंगे. उसके बाद उन्हें किराया देंगे.'

'अधिकारी भ्रष्टाचार रूपी गंगा में डुबकी लगा रहे हैं'
उन्होंने आगे कहा, 'अब महत्वपूर्ण बात यह है कि 90 फीसदी क्वॉरंटीन सेंटरों में खाने-पीने, साफ़-सफ़ाई, बिछावन, शौचालय-पंखे इत्यादि की कोई सुविधा नहीं. स्थानीय अधिकारियों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से मजदूरों को मजबूर किया जाता है कि वो वहां से भाग जाएं. सरकार के ऐसे पशुवत व्यवहार से तंग होकर अप्रवासी श्रमिक वहां से भाग भी रहे हैं. इसी बहाने सरकार मजदूरों को कथित किराया और 500 रू अतिरिक्त देने की राशि बचाती है. लेकिन दूसरी तरफ कुछ अधिकारी 21 दिन क्वॉरंटीन के नाम पर मजदूरों के आवासन और भोजन व्यवस्था इत्यादि पर प्रति व्यक्ति 24000 रुपये की निकासी कर संगठित सुशासनी भ्रष्टाचार रूपी गंगा में डुबकी लगा रहे हैं.'

'नीतीश जी, आप पूर्णतः एक्सपोज हो चुके हैं'
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, 'आदरणीय नीतीश जी ने क्वॉरंटीन केंद्रों में मीडिया का प्रवेश इसलिए वर्जित किया है ताकि उनका झूठ, लूट, कुशासन, अव्यवस्था और भ्रष्टाचार उजागर नहीं हो सके. अन्यथा मीडिया पर रोक का क्या मतलब? अगर आप अच्छा कर रहे है तो मीडिया जरूर अच्छा दिखाएगा. नीतीश जी, आप पूर्णतः एक्सपोज हो चुके हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details