पटना:खरमास खत्म हो चुका है और बिहार की सियासत में आफत अंगड़ाई लेने लगी है. राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल के संकेत भी मिल रहे हैं. पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह पर कार्रवाई को लेकर राजद और जदयू में ठन (dispute between RJD JDU ) गई है. कोई भी दल अपने स्टैंड से पीछे हटने को तैयार नहीं है.
पढ़ें- Ramcharitmanas Controversy: RJD के मंत्री पर बोले कुशवाहा- 'तेजस्वी की चुप्पी का क्या संदेश'
राजद और जदयू के बीच तलवारें खींची:बिहार की जनता को खरमास खत्म होने का इंतजार रहता है. खरमास खत्म होने के बाद राज्य में राजनैतिक उलटफेर होते हैं. अपरिहार्य कारणों से महागठबंधन का मकर संक्रांति भोज स्थगित हो गया लेकिन विवादों का स्थगन नहीं हुआ है. राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के बीच आर पार की लड़ाई है.
रामचरितमानस पर राजद और जदयू में ठनी: बिहार के अंदर महागठबंधन कठिन दौर से गुजर रही है. राजद और जदयू के बीच आर पार की लड़ाई छिड़ गई है. कोई भी दल अपने स्टैंड से पीछे हटने को तैयार नहीं है. तेजस्वी यादव के स्टैंड ने विवाद को और बढ़ा दिया है.
तेजस्वी यादव ने कही थी ये बात: तेजस्वी यादव ने रामचरितमानसे के विवादित बयान पर कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता यहां पर एजेंडा सेट कर रहे हैं. लेकिन, उससे कुछ होने वाला नहीं है. लोग जान रहे हैं कि किस तरह से भ्रम फैलाया जा रहा है. देश में सबसे बड़ा ग्रंथ संविधान है. यह बात सही है कि संविधान भी हमें सिखाता है कि सभी धर्म को सम भाव से देखना चाहिए. कुल मिलाकर तेजस्वी यादव ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को लेकर अपना स्टैंड क्लियर नहीं किया.
आरजेडी के इन दो नेताओं ने बढ़ाई मुसीबत: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. व्यक्तिगत टिप्पणी से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. एक ओर सुधाकर सिंह के बयानों पर ब्रेक नहीं लग पा रही है तो दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने जदयू नेताओं को मुश्किल में डाल दिया है.