बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घोटालों से अर्जित अपने मकानों में कोरोना अस्पताल खोलें तेजस्वी: भाजपा - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 1 पोलो रोड में राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ ने कोविड सेंटर बनाया है. तेजस्वी ने सरकार से इस कोविड सेंटर को परमिशन देने की मांग की है. इस पर राजनीतिक बयानबाजी तेज है. भाजपा ने तेजस्वी को घोटालों से अर्जित अपने मकानों में कोरोना अस्पताल खोलने की नसीहत दी है.

BJP spokesperson Arvind Singh
भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह

By

Published : May 22, 2021, 3:47 PM IST

पटना: कोरोना संकटकाल में पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवसरकार पर हमला बोल रहे हैं. तेजस्वी ने अपने सरकारी आवास में कोविड-19 केयर सेंटर खुलवाया है और सरकार से अनुरोध किया है कि वहां इलाज की व्यवस्था की जाए. तेजस्वी यादव के इस स्टैंड पर भाजपा ने पलटवार किया है.

यह भी पढ़ें-ट्विटर अकाउंट अनलॉक होते ही लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा- 'लो मैं फिर से आ गई'

रिहायशी इलाके में नहीं खोले जाते कोरोना अस्पताल
भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा "तेजस्वी यादव को यह मालूम होना चाहिए कि कोरोना अस्पताल रिहायशी इलाके में नहीं खोले जाते. ऐसा करके उन्होंने गलती की है. तेजस्वी यादव को अगर अस्पताल खोलना था तो उनके पिता ने जहां-जहां अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है वहां अस्पताल खुलवाते. सस्ती लोकप्रियता के लिए दिल्ली में रहकर वह जो कर रहे हैं उसे बिहार की जनता समझ रही है."

देखें वीडियो

"तेजस्वी यादव घोटालों से अर्जित की गई अपनी संपत्ति और दर्जनों मकानों में कोरोना अस्पताल खोलें और जनता की सेवा करें. दिल्ली में बैठकर मीडिया में आने के लिए इस तरह के नाटक न करें."- अरविंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता

यह भी पढ़ें-तेजस्वी यादव ने सरकारी आवास को बनाया कोविड केयर सेंटर, सरकार को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details