पटना: राजधानी के वेटनरी ग्राउंड में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 23 फरवरी को होने वाली बेरोजगारी हटाओ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वेटनरी कॉलेज के कुछ युवाओं के साथ क्रिकेट भी खेला. तेजस्वी ने इसके बाद खुद अपनी किक्रेट खेलते हुए फोटो ट्विटर के माध्यम से साझा की.
'अपना पुराना प्रेम देखकर रहा नहीं गया... और थाम लिया बल्ला' - tejashwi yadav
वेटनरी कॉलेज के ग्राउंड में तेजस्वी यादव क्रिकेट खेलते दिखे. इसके बाद उन्होंने ट्विटर के माध्यम से अपनी क्रिकेट खेलते फोटो भी साझा किया.
'देखकर रहा नहीं गया और थाम लिया बल्ला'
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'पटना के वेटनरी ग्राउंड में रविवार, 23 फरवरी को होने वाली बेरोजगारी हटाओ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने मैदान में पहुंचा तो देखा कि वहां वेटनरी कॉलेज के कुछ युवा साथी क्रिकेट खेल रहे थे. अपना पुराना प्रेम 'बॉल और बल्ला' देखकर रहा नहीं गया और थाम लिया बल्ला'.
दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम में थे शामिल
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव दिल्ली से क्रिकेट खेलते थे और आईपीएल के चार सीजन तक दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में भी थे. हालांकि वो कभी टीम की ओर से खेल नहीं पाए. तेजस्वी बॉल को स्विंग कराते थे और लोअर ऑर्डर पर बैटिंग भी करते थे. लोग उनसे उम्मीद भी कर रहे हैं कि वो बिहार क्रिकेट को जीवित कर पाएंगे, क्योंकि स्टेट क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन राजनीति के कारण बंटा हुआ है.