बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी के बाद पटना पहुंचकर बोले तेजस्वी- 'रेचल अब बन गईं हैं राजश्री यादव, पिताजी ने रखा है नाम' - रेचल का नया नाम राजश्री यादव

तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल का नया नाम राजश्री यादव (Rachel New Name is Rajshree Yadav) होगा. खुद तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिता लालू यादव ने उनको ये नाम दिया है.

रेचल का नया नाम राजश्री यादव
रेचल का नया नाम राजश्री यादव

By

Published : Dec 13, 2021, 9:41 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 9:54 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) की पत्नी के नाम को लेकर सारा कन्फ्यूजन दूर हो गया है. उन्होंने खुद पटना में मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट कर दिया कि उनकी दुल्हन का नाम रेचल है. हालांकि उन्होंने कहा कि अब वो राजश्री यादव (Rachel New Name is Rajshree Yadav) के नाम से जानी जाएंगी.

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पत्नी रेचल संग पहुंचे पटना, आतिशबाजियों के साथ हुआ स्वागत

दिल्ली में शादी के बाद सोमवार को तेजस्वी पत्नी रेचल के साथ पटना पहुंचे (Tejashwi Yadav and Rachel reached Patna) हैं. राबड़ी आवास पर उनके स्वागत के लिए परिवार के साथ-साथ आरजेडी के कई बड़े नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने पत्रकारों से बात भी की.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी का नाम दरअअसल रेचल है. हालांकि अब वह राजश्री के नाम से पुकारी जाएंगी. पिताजी ने ये नाम दिया है. ऐसे में मुझसे शादी के बाद जाहिर है कि अब वह राजश्री यादव कहलाएंगी.

ये भी पढ़ें: साधु यादव ने 'गंगाजल' की याद दिलाई, लालू-राबड़ी राज में साले साहब की बोलती थी तूती

वहीं, गुपचुप तरीके से दिल्ली में शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी ने कहा, 'शादी कभी छिपती नहीं है. अगर तामझाम के साथ शादी करता तो जाहिर है राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और तमाम लोग आते तो भीड़ बढ़ती. फिर कैसे परिवार के लोग वहां जुटते. कोरोना काल का भी हमें ध्यान रखना था.'

मामा साधु यादव की नाराजगी पर तेजस्वी ने कहा कि इन बातों का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि वे बड़े लोग हैं, मैं पहले भी सम्मान करता था, अभी भी उनका सम्मान करता हूं. वैसे भी जिस लड़की के साथ मेरी फोटो को लेकर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं, मेरी बीवी वह लड़की नहीं है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 13, 2021, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details