पटना:बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) का मॉनसून सत्र (Monsoon Season)की शुरुआत हो चुकी है. विपक्ष 23 मार्च की घटना को लेकर हमलावर है. विधानसभा में पहले दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने प्रस्ताव रखने की मंजूरी मांगी जिसे अस्विकार करते हुए अगले दिन पेश करने को कहा गया.
ये भी पढ़ें:ये हैं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष- सदन के सभी दिवंगत को बता दिए 'दिगवंत'
विधानसभा अध्यक्ष से मिलने के बाद तेजस्वी यादव मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि आज मैं प्रस्ताव रखने वाला था, लेकिन नहीं रखने दिया गया. मंगलवार को हमलोग दो प्रस्ताव रखेंगे. इस बाबत अध्यक्ष ने मौखिक रूप से इजाजत भी दे दी है. तेजस्वी ने कहा कि कल जब प्रस्ताव रखेंगे तब पता चलेगा कि इसमें क्या है.