पटना: एनडीए के लिए पीएम मोदी और महागठबंधन के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा की. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के साथ मंच शेयर किया और जनता से महागठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की.
हालांकि चुनाव प्रचार से लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार में परिवर्तन की लहर है. इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी. क्योंकि जनता बदलाव चाहती है.
बेरोजगारी भगाने के लिए लालटेन का प्रकाश जरूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि राज्य में अब लालटेन का युग नहीं है. इसको लेकर भी तेजस्वी यादव ने पलटवार किया और कहा कि बिहार में अगर बेरोजगारी के अंधकार को भगाना है तो लालटेन का प्रकाश जरूरी है. बिहार में जब हमारी सरकार बनेगी तो लोगों को रोजगार देंगे. इसलिए प्रदेश में महागठबंधन की सरकार जरूरी है.
'19 लाख युवाओं को रोजगार कैसे देगी सरकार'
चुनाव प्रचार प्रसार के लिए निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने बीजेपी के घोषणापत्र पर तंज कसते हुए कहा कि जब हमने बिहार के 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी तो हमसे पूछा जा रहा था कि पैसा कहां से लाओगे. वहीं, सीएम नीतीश अपनी सभाओं में लगातार कह रहे हैं कि यहां समंदर नहीं है, जमीन नहीं है. इसलिए उद्योग नहीं लग सकते हैं. ऐसे में बीजेपी 19 लाख युवाओं के रोजगार की बात कह रही है. तो आरजेडी जानना चाहती है कि अब सरकार पैसा कहां से लाएगी. और लोगों को कौन सा रोजगार देगी.