बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हम सदन नहीं जाएंगे, जब तक मंत्री श्रवण कुमार माफी नहीं मांगेंगे' - Tejashwi Yadav Raised Questions On MGNREGA

पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने कहा कि अगर मैं गलत हूं तो मेरे ऊपर कार्रवाई हो और अगर मंत्री गलत हैं तो उनको माफी मांगनी चाहिए.उन्होंने कहा कि हम सदन नहीं जाएंगे जब तक मंत्री माफी नहीं मांगेंगे.

तेजस्वी यादव ने श्रवण कुमार से माफी की मांग की
तेजस्वी यादव ने श्रवण कुमार से माफी की मांग की

By

Published : Mar 10, 2022, 3:15 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने फिर दोहराया है कि जबतक ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) माफी नहीं मांगेंगे, तबतक वे सदन नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि मैंने मंत्री पर कोई निजी आक्षेप नहीं लगाया था, इसके बावजूद मंत्री ने कहा कि मैंने सदन को गुमराह किया है. इस बात से मैं मर्माहत हूं लिहाजा अब जबतक वे माफी नहीं मांगेंगे, मैं सदन में वापस नहीं आऊंगा.

ये भी पढ़ें: 'जबतक मंत्री माफी नहीं मांगेंगे मैं सदन में नहीं आऊंगा', श्रवण कुमार के बयान से नाराज तेजस्वी ने किया वॉक आउट

देखें रिपोर्ट

माफी नहीं तो सदन नहीं आऊंगा: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा से बाहर निकलकर तल्ख लहजे में कहा कि मेरा बड़प्पन है कि मैं कल उनको (श्रवण कुमार) सीधे तौर पर कहता कि आप अपने डाटा से गुमराह कर रहे हैं लेकिन मैंने कहा कि हो सकता है कि आपको कोई अधिकारी गलत आंकड़ा दे दिया हो. तेजस्वी ने कहा कि मैंने सदन में भी कहा कि अगर मैं गलत हूं तो मेरे ऊपर कार्रवाई हो और अगर मंत्री गलत हैं तो उनको माफी मांगनी चाहिए. सही बात बोलने पर जब सदन में अपमानित किया जाएगा तो फिर सदन में बैठने का क्या मतलब है.

"हम सदन नहीं जाएंगे जब तक मंत्री माफी नहीं मांगेंगे. लोगों को उम्मीद है कि विधानसभा में सही बात होगी लेकिन वहां जब ऐसा काम होगा तो फिर क्या फायदा लोकतंत्र के मंदिर का. इन लोगों ने हाईजैक कर लिया है"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी यादव ने मनरेगा को लेकर सवाल पूछा: दरअसल, बुधवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मनरेगा को लेकर सवाल पूछा (Tejashwi Yadav Raised Questions On MGNREGA) था, जिस पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) के जवाब से वे संतुष्ट नहीं हुए और कहा कि आंकड़ों में गड़बड़ी है. इस पर विभागीय मंत्री ने कहा कि जो आंकड़े तेजस्वी दे रहे हैं, उसकी 1 सप्ताह में हम जांच करवाकर सदन को अवगत करा देंगे लेकिन आज उन्होंने इस पर जवाब देते हुए फिर दोहराया कि उनका आंकड़ा बिल्कुल सही है.

गलत है नेता प्रतिपक्ष का डाटा:ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया है कि वे जो आंकड़े सदन में पेश कर रहे हैं, वह बिल्कुल सच है. न जाने कहां से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ये आंकड़े ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा डाटा ही सही है बाकी जो भी डाटा बताया जा रहा है, वह बिल्कुल फर्जी है और गलत है.

सत्ता पक्ष और विपक्ष में नोकझोंक: उधर, नेता प्रतिपक्ष लगातार अपनी सीट पर खड़े होकर बोलते रहे कि मंत्री झूठ बोल रहे हैं. लिहाजा उनको सदन में माफी मांगनी चाहिए. हालांकि इस पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि ये ठीक नहीं. कोई भी सदस्य इस तरह न तो सदन में गलत परंपरा की शुरुआत करें और न ही कोई उत्तेजना फैलाने की कोशिश करें.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: 'मैंने सही आंकड़ा सदन में रखा लेकिन अगर नेता प्रतिपक्ष को शंका है तो जांच के बाद एक सप्ताह में पूरी जानकारी दूंगा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details