बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनता के सवालों का नीतीश ने नहीं दिया जवाब, JDU की वर्चुअल रैली पूरी तरह फ्लॉप : तेजस्वी - nitish virtual rally

पटना में तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा हैं. उन्होंने जेडीयू की वर्चुअल रैली पूरी तरह से फ्लॉप बताया है.

Tejashwi YADAV
Tejashwi YADAV

By

Published : Sep 7, 2020, 6:56 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 11:08 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वर्चुअल रैली कर कार्यकर्ताओं सहित जनता को संबोधित किया. वर्चुअल रैली को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली पूरी तरह से फ्लॉप बताया है.

प्रेस वार्ता करते तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निश्चय संवाद फेल हो गया है. वर्चुअल रैली से पहले हमने सरकार से 10 सवाल पूछे थे. जो जनता के हित से जुड़े हुए थे. लेकिन वर्चुअल रैली की तरह दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस सवालों का जवाब नहीं दिया. अपने रैली में हमारे ऊपर या लालू जी के ऊपर बोले. लेकिन अपनी सरकार में क्या हो रहा या जनता की क्या समस्या है, क्या सवाल है, उस पर जवाब देते नजर नहीं आए.

देखें रिपोर्ट

क्या कहते हैं नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज मुख्यमंत्री कह रहे थे कि बाहर आए आए मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 5-5 हजार रुपये दिए गए. उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला चैलेंज करते हैं कि वह 100 लोगों को सामने लाएं. जिसे सरकारी सहायता मिली हो. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर सरकार सब कुछ सच बोल रही है, तो फिर वह हमारे साथ डिबेट में आए. हम उन्हें चैलेंज करते हैं कि जितना भी जनता का सवाल है, उसका जवाब नहीं दे पाएंगे.

Last Updated : Sep 19, 2020, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details