पटना:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को लालू यादव को लेकर कई बातें कही थीं. उन्होंने कहा था कि लालू यादव हमारे साथ प्लेन में दिल्ली से यहां आए. हमने उनसे पूछा कि क्या हाल-चाल है, बातचीत हुई वह कह रहे थे कि जब तक तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नहीं बना देंगे तब तक वह ऐसे ही दिल्ली से पटना आते रहेंगे. इस बयान के बाद से बिहार की राजनीति में खलबली मची है. वहीं इस बयान पर तेजस्वी यादव ने भी तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है.
गिरिराज सिंह बेकार की बातें कह रहे हैं- तेजस्वी: तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग एक ही प्लेन में दिल्ली से आए थे. लालू जी उनके साथ तो नहीं बैठे थे. लालू जी तो अलग बैठे हुए थे. हम उनके साथ थे. वह क्या कह रहे थे हम सारी बातें सार्वजनिक तौर पर बता भी नहीं सकते हैं लेकिन हां वे चिंतित थे. गिरिराज सिंह कह रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी में काफी दिक्कत है. कुछ ही मंत्री हैं जिसे वहां काम करने को मिलता है.
'गिरिराज सिंह टिकट को लेकर परेशान थे': तेजस्वी यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें तो यह चिंता सता रही है कि जिस तरह से कई प्रदेश में सांसदों को विधायक का चुनाव लड़ा दिया गया वैसे ही हमारे साथ नहीं हो. लालू जी से उनकी बातचीत हुई सिर्फ हाल-चाल पूछा उसके सिवा कुछ बात नहीं हुई.
"जब प्लेन से हम लोग उतरे उन्होंने लालू जी से कहा कि बहुत दिन हो गया आप मटन खिलाइये लालू जी ने जवाब दिया कि भाई हम जब भी खिलाएंगे तो झटका मटन खिलाएंगे. यह सब बात हुई है. जो बात वह बोल रहे हैं पता नहीं किस तरह से बोल रहे हैं. गिरिराज सिंह से लालू जी की जो बातचीत हुई उसमें कहीं भी यह बात नहीं हुई कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनना है या क्या करना है."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
'फ्लाइट में गिरिराज थे चिंतित': तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह के बयान को गलत बताया और कहा कि वह जो कुछ बोल रहे हैं वह सही नहीं है. हमसे जो बातचीत हुई है वह हम आपको बता रहे हैं. आपको बता दें कि गिरिराज सिंह के बयान को वायरल होते ही तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए ये बातें कही हैं.