उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि भाजपा को 2024 में हारने का डर सता रहा है. इसको लेकर भाजपा के अंदर और बेचैनी का माहौल है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए ये बातें तेजस्वी यादव ने कहीं. तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्णिया में 25 फरवरी को मीडिया में जो महागठबंधन की रैली कही जा रही है वह कोई रैली नहीं बल्कि महागठबंधन की आमसभा है. इस आमसभा में महागठबंधन के सभी सातों दल शामिल होंगे.
पढ़ें- CM Nitish On IPS Vikas Vaibhav: गाली गलौज पर बोले नीतीश- 'ट्वीट करना अधिकारियों का काम नहीं..'
25 फरवरी को महागठबंधन की आमसभा:तेजस्वी यादव ने कहा कि इस आमसभा में पूर्णिया की जनता के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जाकर संवाद करेंगे. जनता को बताएंगे कि भाजपा के नेतृत्व में केंद्र सरकार संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार की केंद्रीय बजट में बिहार को ठगने का काम किया गया है. बिहार को कुछ भी नहीं दिया गया है. ना विशेष राज्य का दर्जा, ना विशेष पैकेज ही दिया गया. बिहार के साथ केंद्र सरकार जो सौतेला व्यवहार कर रही है इसको देखते हुए पूर्णिया में महागठबंधन के सभी नेता अपनी बातों को रखेंगे.
"जनता को बताएंगे कि भाजपा के आने से कैसे संविधान को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. आज भाजपा देश भर में समाजवादी विचारधारा पर अटैक कर रही है. क्षेत्रीय दलों को खत्म करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए केंद्र सरकार अपनी सभी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. इसके साथ ही भाजपा धर्म के नाम पर गंगा जमुनी तहजीब के साथ खेल करने का जो प्रयास कर रही है. सारी बातों से जनता को अवगत कराया जाएगा."- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम,बिहार
'बीजेपी को 2024 हारने का डर':25 फरवरी को अमित शाह की प्रदेश में एक रैली होने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र है देश में कहीं भी कोई आ सकता है जा सकता है कोई रोक टोक नहीं है. 2024 चुनाव को लेकर भाजपा के लोगों ने एक बड़ी एजेंसी से इंटरनल सर्वे करवाया है. यह पता लगाने की कोशिश की गई है कि आज यदि लोकसभा के चुनाव होते हैं तो स्थिति क्या रहेगी. इस सर्वे में जो रिपोर्ट आए हैं उसको लेकर भाजपा को 2024 हारने का डर सता रहा है.
सर्वे रिपोर्ट से भाजपा की बढ़ी बेचैनी: सर्वे में बिहार की लोकसभा की 37 सीटें महागठबंधन जीत रही है और 3 सीटों पर महागठबंधन और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सर्वे की रिपोर्ट को लेकर भाजपा में डर और बेचैनी का माहौल है और रिपोर्ट के बाद सरकार ने अपनी सारी मशीनरी को एक्टिवेट कर दिए हैं. भाजपा के लोग धर्म और जाति की राजनीति करने लगे हैं.
'उपेंद्र कुशवाहा से नहीं बैर':वही उपेंद्र कुशवाहा के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र में मालिक की जनता है. उपेंद्र कुशवाहा से मेरा कोई बैर नहीं है कोई दुश्मनी नहीं है. जब उपेंद्र कुशवाहा हमारे साथ आए थे तो हमने उनका स्वागत किया था और उन्हें पूरा सम्मान दिया था. हर किसी की अपनी राय होती है. उपेंद्र कुशवाहा के बयानों से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उन्हें पता है कि जनता उन लोगों के साथ है. जनता मालिक है सब जानती है.