बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पापा लालू की सेवा कर 2 महीने बाद पटना लौटे तेजस्वी, कहा- CM नीतीश को कुछ पता ही नहीं है

करीब 2 महीने बाद तेजस्वी यादव आज पटना पहुंचे. इस दौरान लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण बिहार नहीं आ सका. वहीं, नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें तो कुछ पता ही नहीं होता है. पढ़ें पूरी खबर...

Tejashwi Yadav reached Patna
Tejashwi Yadav reached Patna

By

Published : Jun 23, 2021, 11:30 AM IST

पटना:बिहार में कोरोना महामारी ( Corona Pandemic ) का कहर थमने और लॉकडाउन हटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) आज पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राज्य में लॉकडाउन था, जिस कारण बिहार नहीं आ सका.

यह भी पढ़ें -संकट काल में बिहार से गायब हो जाते हैं तेजस्वी यादव: BJP

लालू यादव के बारे में पूछे जाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहा कि उनक इलाज चल रहा है, जल्द ठीक हो जाएंगे. वहीं, लोजपा में टूट पर उन्होंने कहा कि जो लोग जोड़-तोड़ की राजनीति करते हैं, अगर वे लोग बिहार और बिहार की जनता पर ध्यान देते तो शायद ये नौबत नहीं आती.

देखें वीडियो

वहीं, लोजपा में टूट को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे तो कुछ पता ही नहीं. इस बयान पर तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी.

"उन्हें तो कुछ पता ही नहीं होता है. उन्हें तो ये भी नहीं पता होगा कि बिहार के 27 जिलों में पेट्रोल का दाम 100 रुपये के पार हो गया है. उन्हें तो ये भी नहीं पता होगा कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र बना हुआ है. उन्हें ये भी नहीं पता होगा कि बारिश में कई पुले टूटने की कगार पर है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

यह भी पढ़ें -बिहार के राजनीतिक 'संस्कार' में विरासत की सियासत, क्षेत्रीय दलों में 'परिवार का कब्जा' तो राष्ट्रीय दलों में भी लंबी फेहरिस्त

लालू के पास थे तेजस्वी
बता दें कि राजद प्रमुख लालू यादव ( Lalu Prasad Yadav ) के जमानत पर रिहा होने के बाद उनके इलाज और देखभाल के लिए तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) अप्रैल से ही दिल्ली में थे. माना जा रहा है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी जल्द ही बिहार आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details