बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने जारी किया घोषणा पत्र, नाम दिया 'प्रतिबद्धता पत्र' - Manoj Jha

तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव ने ताड़ी से टैक्स हटाने का काम किया था. बिहार में ताड़ी को लीगल करेंगे.

RJD प्रतिबद्धता पत्र की कॉपी दिखाते नेता

By

Published : Apr 8, 2019, 10:03 AM IST

Updated : Apr 8, 2019, 11:11 AM IST


पटना: आरजेडी ने पार्टी कार्यालय में अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. आरजेडी ने घोषणा पत्र को प्रतिबद्धता पत्र नाम दिया है. घोषणा पत्र जारी करने के दौरान तेजस्वी यादव, मनोझ झा, रामचंद्र पूर्वे समेत तमाम बड़े नेता वहां मौजूद रहे. हालांकि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप अनुपस्थित रहे.

RJD का प्रतिबद्धता पत्र
तेजस्वी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हम सवर्ण आरक्षण का विरोध नहीं करते. हमें घर-घर तक विकास पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि देश किसी के बपौती का नहीं है. हम ऐसे हालात बनाएंगे कि किसी भी बिहारी को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
घोषणा पत्र जारी करते तेजस्वी यादव, मनोज झा और रामचंद्र पूर्वे
  • हमारा वादा है रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना होगा.
  • सामाजिक न्याय के साथ उतरेंगे चुनाव में.
  • सरकारी नौकरियों में खाली पदों को भरेंगे.
  • रोजगार के लिए राष्ट्रीय एक्शन प्लान बनाएंगे.
  • अन्य राज्यों के साथ मिलकर भर्ती प्रक्रिया पर काम करेंगे.
  • निजी क्षेत्र में आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी.
  • हर घर तक पहुंचे विकास.
  • मंडल कमीशन के बचे सुझाव को लागू करेंगे.
  • ताड़ी पर पहले जैसी व्यवस्था लागू होगी.
  • न्याय योजना बनाएंगे जिससे बिहार को लाभ मिलेगा.
  • 2021 तक जातिगत जनगणना कराएंगे.
  • Last Updated : Apr 8, 2019, 11:11 AM IST

    ABOUT THE AUTHOR

    ...view details