बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेल्टर होम मामले में 11 दोषियों को उम्रकैद, तेजस्वी बोले- ये तो होना ही था

साकेत कोर्ट ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में साकेत कोर्ट ने फैसला सुनाया. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस फैसले का स्वागत किया है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Feb 11, 2020, 5:55 PM IST

पटना: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को उम्र कैद सजा सुनाई गई है. प्रदेश के सभी दल के नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से कहते आ रही थी कि इस केस को सीबीआई को सौंपी जाए. आखिरकार सत्य की ही जीत हुई है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके साथ रहने वाले लोग कई बार बड़े चेहरे को बचाने की कोशिश किए थे लेकिन जिस तरह का फैसला आया, निश्चित तौर पर दोषी को सजा हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि इस कांड के कई और बड़े चेहरे दोषी हैं. निश्चित तौर पर उनको बचाया गया है. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि आरजेडी ऊपरी अदालत तक इस मामले को ले जाएगी और जो भी इस कांड के सूत्रधार हैं, वह भी नहीं बच पाएंगे.

पटना से ईटीवी भारत संवाददाता कुंदन की रिपोर्ट

'अभी भी कई पहलू पर जांच बाकी'
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि इस कांड से जुड़े कई पहलू हैं, जिसपर अभी तक सरकार जांच नहीं किया है. उन्होंने ये भी कहा कि निश्चित तौर पर सरकार को यह भी बताना चाहिए कि ब्रजेश ठाकुर को पीआरडी की ओर से इतने पैसे कहा से दिए जाते थे. बता दें कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर सहित 11 लोगों को साकेत कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. मालूम हो कि ये पूरा मामला साल 2018 का है. जहां शेल्टर होम में लगभग 40 बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसके बाद कोर्ट ने सजा का ऐलान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details