पटनाः यूपी चुनाव में बीजेपी की जीतके बाद बिहार की राजनीति में भी हलचल पैदा हो गई है और ऐसा माना जा रहा कि प्रदेश की राजनीति में कोई बड़ा बदलाव आएगा. इधर बीजेपी के नेता यूपी में वीआईपी की हार के बाद लगातार मुकेश सहनी पर हमलावर हैं. उधर रांची में मुकेश सहनी (Minister Mukesh Sahni) ने लालू यादव की तारीफ करते हुए कहा कि लालू यादव उनके दिल में बसते हैं. अब सहनी के इस बयान पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Reaction On Mukesh Sahni Statement) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लालू यादव की विचारधारा को मानने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है.
ये भी पढ़ेंःलालू के लिए धड़का नीतीश के मंत्री का दिल! बोले- RJD अध्यक्ष की विचारधारा से हूं प्रभावित
'हमने उनके बयान को नहीं सुना है. उधर क्या चल रहा है, यह हम नहीं जानते. लेकिन लालू यादव की विचारधारा को मानने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है. लालू यादव तो सभी के दिल में बसते हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. उनके विचार को बहुत लोग मानते हैं और मानते रहेंगे.' - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
नीतीश कुमार पर साधा निशानाः एक सवाल के जवाब में तेजस्वी नेनीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और साफ-साफ कहा कि बिहार का क्या हाल उन्होंने बना के रखा है, वह बिहार की जनता जानती है. सभी क्षेत्र का बुरा हाल है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता बेहाल है, फिर भी नीतीशे कुमार है. वर्तमान सरकार सभी मुद्दे पर फेल है और यही कारण है कि लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी सुविधाएं यहां चौपट होती चली जा रही हैं.
बीजेपी के नेताओं का मुकेश साहनी पर तंजःबता दें कि यूपी में वीआई की हार के बाद बिहार में लगातार बीजेपी के नेता मंत्री मुकेश साहनी पर तंज कस रहे हैं. अब वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने लालू यादव के विचारधारा की तारीफ करते हुए बिहार की राजनीति में कुछ नए संकेत की ओर इशारा कर दिया है. इस बीच उन्होंने नीतीश कुमार की भी तारीफ की. जिसके बाद बिहार में इसके कई मायने निकालें जा रहे हैं.
ये भी पढे़ं- बिहार और यूपी के बाद झारखंड में 'सन ऑफ मल्लाह' की एंट्री, 2024 में सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान
'नहीं जानते की एनडीए में क्या चल रहा': एक तरफ सहनी लालू यादव के दिल में बसने की बात करते हैं, तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार की भी तारीफ करते हैं. हांलाकि मुकेश सहनी के इस बयान पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वो नहीं जानते की एनडीए में क्या चल रहा है, लेकिन जहां तक लालू यादव की विचारधारा को मानने वालों की बात है, तो वो हमेशा से है और आगे भी रहेगी.
दरअसल सन ऑफ मल्लाह के नाम से चर्चित विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संयोजक मुकेश सहनी बिहार और यूपी के बाद झारखंड में अपनी पार्टी को लॉन्च करने रांची पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में लालू यादव की तारीफ की. राजनीतिज्ञों का मानना है कि राजनीतिक पटल पर निषादों की उपस्थिति दर्ज कराने के साथ-साथ मुकेश सहनी की इच्छा हिंदी भाषी राज्यों में निषादों का बड़ा नेता बनने की है. यही वजह है कि पहले बिहार फिर उत्तर प्रदेश के बाद अब वीआईपी ने झारखंड में दस्तक दी है. वीआईपी 2024 में झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP