बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद बोले तेजस्वी- 'भारतीय सेना जो कदम उठाएगी, देश उनके साथ है' - पटना एयरपोर्ट

पटना एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जवान को श्रद्धांजलि दी. साथ ही कहा कि हमारे जवान चीन से बदला लेने में सक्षम हैं.

tejashwi
tejashwi

By

Published : Jun 18, 2020, 9:16 PM IST

पटना: गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के जवानों का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे. तेजस्वी यादव ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे सेना वीर हैं. निश्चित तौर पर चीन की इस हरकत का जवाब दिया जाए. पूरा देश एकजुट है और उनके साथ है. उन्होंने कहा कि हमें चाइनीज सामानों को भी बॉयकॉट करना चाहिए.

19 जून को पीएम की होनी वाली बैठक के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी हमें इस मीटिंग की सूचना नहीं दी गई है. लेकिन कांग्रेस के नेताओं से हमारी बातचीत जारी है. आरजेडी नेता ने कहा कि चीन की चाल का जवाब देने में हमारी सेना बिल्कुल सक्षम है. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि चाइनीज सामानों को नहीं खरीदे और ना ही कोई उनका सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें. इस तरह से आर्थिक मोर्चे पर हम चीन को नीचे गिरा सकते हैं.

पटना से कुंदन कुमार की रिपोर्ट

चीन की चाल पर देश में उबाल
बता दें कि भारत-चीन गलवान घाटी में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. जिसमें बिहार के 6 जवान भी शामिल थे. चीन के कायराना हरकत के बाद से देश में उबाल जारी है. लोग चीन के इस नापाक हरकत का बदला लेने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details