पटना:बिहार की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव (By-Election) में सियासी घमासान जारी है. नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गोली मरवाने वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनवरी से लेकर सितंबर तक 500 व्यवसायियों की हत्या हुई है. इस दौरान सीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव के खत्म होने के बाद हम लोग रोजगार जैसे तमाम मुद्दों के लेकर गांधी मैदान में रैली निकालेंगे.
यह भी पढ़ें -'लालू जी चाहेंगे तो हमें गोली मरवा देंगे', नीतीश कुमार का बड़ा बयान
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते दिखे. तेजस्वी ने कहा कि उनके चुनावी रैली में युवकों ने रोजगार मांगा तो उन्होंने गिरफ्तार करवा दिया. यह अच्छी बात नहीं है. उन युवकों की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए. इस दौरान तेजस्वी ने उन्हें छोड़ देने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव के समय लोगों को भावना में लाने के लिए इस तरह का बयान बाजी करते हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि, "जनवरी या फरवरी में राष्ट्रीय जनता दल पटना के गांधी मैदान में एक बेरोजगार रैला का आयोजन करेगा. जहां वर्तमान सरकार से युवाओं के लिए रोजगार की मांग की जाएगी. वहीं, नीतीश कुमार के गोली मरवाने वाले बयान तेजस्वी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिसका जैसा दृष्टि होता है वह उसी तरह का बयान देता है. बिहार में कितनी हत्याएं हो रही है वह उन्हें भी पता है और हमें भी पता है."
तेजस्वी यादव ने कहा कि, "जनवरी से लेकर सितंबर तक 500 से ज्यादा व्यापारियों की हत्या हुई है और एक-एक व्यापारी का नाम और पता भी हमारे पास है. अगर वह मांगेगे तो हम दे देंगे. तो बिहार में क्या हो रहा है वह भी देख रहे हैं. लेकिन जानबूझकर इस तरह का बयान देकर जनता को वह भ्रम में डालना चाहते हैं. जनता इस बार उनके बातों में नहीं आने वाले हैं."
बता दें कि मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद का नाम लिए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को काम करने का मौका मिला, 15 साल काम करने का मौका मिला, लेकिन क्या किया.