पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं. शनिवार को वो रांची पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. देर शाम मीडिया से रूबरू होते हुए तेजस्वी यादव से पत्रकारों ने भोजपुरी और मगही भाषा पर सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की ओर से दिए बयान पर सवाल किया तो वो मुख्यमंत्री पर सीधी टिप्पणी करने से बचते नजर आए.
इसे भी पढ़ें- दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे तेजस्वी यादव, पार्टी में फूंकेंगे जान
भोजपुरी और मगही भाषा को लेकर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सीएम हेमंत सोरेन के भोजपुरी और मगही भाषा को लेकर दिए बयान को लेकर सवाल पूछने पर कहा कि सीएम हेमंत के बयान की जानकारी उन्हें नहीं है और ना ये ही मालूम है कि उन्होंने क्या कहा है. उन्होंने भोजपुरी और मगही भाषा को लेकर इतना जरूर कहा है कि कोई भी भाषा खराब नहीं होती है. हर भाषा की अपनी खूबसूरती है. उनका अलग अंदाज होता, हर भाषा के अलग भाव होते हैं. इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.