पटना: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत की बधाई बिहार से मिलनी शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने काम करने वाले नेता को चुना है. इसमें जनता भी बधाई के पात्र हैं.
AAP की जीत पर बोले तेजस्वी- दिल्ली की जनता ने काम करने वाले नेता को चुना है - tejashwi yadav on arvind kejriwal
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत हुई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें जीत की बधाई भी दी. तेजस्वी ने कहा कि जनता काम करने वाले नेता को पसंद करती है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता ने नफरत फैलाने वाले लोगों को दरकिनार कर काम करने वाले लोगों को चुना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव का परिणाम से बहुत कुछ संदेश जाता है और सभी पार्टियों को अब सोचना होगा कि वोट सिर्फ उन्हीं को मिलेगा जो जनता के लिए काम करेगा. तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने विकास के नाम पर अरविंद केजरीवाल को चुना है.
'आप' को मिली इतनी सीट
बता दें कि आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिली है और बीजेपी को 8 सीटें मिली है. वहीं, कांग्रेस और अन्य का खाता भी नहीं खुल सका. जीत के बाद दिल्ली के अलावा कई राज्यों में आप पार्टी के समर्थक जश्न मना रहे हैं. सभी कार्यकर्ता पार्टी के मुखिया केजरीवाल को जीत की बधाई दे रहे हैं.