पटना: तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 8-9 बच्चों वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, 'हमारे परिवार पर बयान देकर पीएम मोदी को भी निशाना बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके भी छह भाई-बहन हैं.'
''हमारे बहाने नीतीश जी प्रधानमंत्री पर निशाना साध रहे हैं. प्रधानमंत्री जी भी 6-7 भाई-बहन हैं. हमने पहले भी कहा है कि नीतीश जी थक चुके हैं, शारीरिक रूप से भी और मानसिक रूप से भी. वो हमें कितनी भी गाली दें लेकिन वह बेरोजगारी, गरीबी पर बात नहीं करना चाहते. अगर वो ऐसी बोली बोलते हैं तो इससे वह महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहे हैं. नीतीश कुमार हमारी मां की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहे हैं''. - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष