बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू से मिलने पहुंचे तेजस्वी और संजय यादव, मुलाकत कर लौटीं स्वीटी बोलीं- सही नहीं उनका स्वास्थ्य

शनिवार को रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने का दिन होता है. उनसे सिर्फ तीन लोग ही मिल सकते हैं. लिहाजा, तेजस्वी के साथ बांका जिले की कटोरिया से राजद विधायक स्वीटी सीमा हेमब्रम और तेजस्व के सलाहकार संजय यादव लालू से मुलाकात करने पहुंचे हैं.

tejashwi yadav reached Rims to meet Lalu Yadav

By

Published : Aug 31, 2019, 5:56 PM IST

रांची/पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात करने उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव रांची के रिम्स हॉस्पिटल पहुंचे हैं. रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू यादव की तबियत असमान्य बताई जा रही है. उनकी देख रेख कर रहे डॉक्टर डीके झा के मुताबिक लालू की किडनी 37 प्रतिशत ही काम कर रही हैं.

शनिवार को सजायाफ्ता लालू यादव से मिलने का दिन होता है. इसके चलते पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे हैं. वहीं, इस दिन लालू से सिर्फ तीन लोग ही मिल सकते हैं. लिहाजा, तेजस्वी के साथ बांका जिले की कटोरिया से राजद विधायक स्वीटी सीमा हेमब्रम और तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव लालू से मुलाकात करने पहुंचे हैं.

रिम्स पहुंचे तेजस्वी यादव

सही नहीं है स्वास्थ्य- स्वीटी
लालू यादव से मुलाकात करने के बाद विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने बताया कि लालू यादव से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और उनका आशीर्वाद लिया। लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर विधायक स्वीटी सीमा हेमब्रम ने बताया कि लालू यादव की स्वास्थ्य अभी अच्छी नहीं है, जिसको लेकर हम सभी कार्यकर्ता उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने लालू यादव के बेहतर इलाज के लिए सरकार और कोर्ट से गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स से बाहर भेजना चाहिए.

स्वीटी सीमा हेंब्रम, राजद विधायक

कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम लालू यादव से मुलाकात करने वालों में पहली मुलाकाती थी, फिलहाल अभी लालू यादव से उनके बेटे तेजस्वी यादव और संजय यादव मुलाकात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details