बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देर रात दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी, 14 दिन रहेंगे क्वारंटीन - covid-19

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आखिरकार पटना पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक देर रात सड़क मार्ग से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना पहुंचे हैं. आज सुबह उनके बड़े भाई तेजप्रताप उनसे मुलाकात करने के बाद इस बात की पुष्टि की है. तेजस्वी विशेष अनुमति लेकर पटना आए हैं.

-delhi-delhi
-delhi-delhi

By

Published : May 12, 2020, 3:30 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आखिरकार पटना पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक देर रात सड़क मार्ग से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना पहुंचे हैं. आज सुबह उनके बड़े भाई तेजप्रताप ने उनसे मुलाकात करने के बाद इस बात की पुष्टि की है. तेजस्वी विशेष अनुमति लेकर पटना आए हैं.

तेजस्वी यादव पहुंचे पटना
बताया जा रहा है कि लगातार बिहार सरकार के मंत्री यह सवाल उठा रहे थे कि तेजस्वी यादव कहां है. जब भी बिहार पर कोई विपत्ति आती है, तो वह बिहार से गायब रहते हैं. वहीं विपक्ष के तमाम नेता भी तेजस्वी यादव के नहीं रहने के कारण परेशान थे. अब तेजस्वी यादव पटना लौटे हैं और जानकारी के मुताबिक 14 दिन वे होम क्वारंटाइन में रहेंगे. हालांकि यह देखना होगा कि वे अपनी जांच कराते हैं या नहीं.

देखें पूरी रिपोर्ट
दिल्ली में फंसे थे तेजस्वी
बता दें कि तेजस्वी यादव लॉकडाउन के पहले दिल्ली गए थे और दिल्ली में ही फंसे हुए थे. हालांकि वे लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे और सरकार के फैसलों पर विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details