पटना:बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार की आधी रात को पटना की सड़कों पर घूमते दिखे. तेजस्वी कार से पटना के मरीन ड्राइव पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद दुकानदारों से उन्होंने बातचीत की. इस दौरान तेजस्वी यादव को अपने बीच पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना ना रहा. तेजस्वी के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. इस दौरान लोगों ने तेजस्वी से उनकी बेटी कात्यायनी के बारे में भी पूछा. तेजस्वी ने बताया कि बेटी ठीक है, अभी दिल्ली में है.
Tejashwi Yadav: आधी रात को पटना की सड़कों पर दिखे तेजस्वी, लोगों ने बतायी समस्या, पूछा- कात्यायनी कैसी है? - डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार जनता के बीच जाकर उनका दुख दर्द साझा कर रहे हैं और उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते नजर आ रहे हैं. बीते दिनों तेजस्वी अचानक SKMCH पहुंचे थे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था. बीती रात बारिश के बीच डिप्टी सीएम पटना की सड़कों पर निकल गए और जल जमाव की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी जाना.
पटना की सड़कों पर घूमते दिखे तेजस्वी यादव: दरअसल पटना में दो दिनों की बारिश से इलाका पानी से भर गया है. ऐसे में तेजस्वी यादव गंगा पथवे पहुंचे और वहां मौजूद दुकानदारों से बात की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हम नहीं चाहते कि आप लोगों को हटाया जाए. सब कमाए खाए. क्या समस्या है? इस दौरान दुकानदारों ने तेजस्वी यादव से अपनी परेशानी साझा की. उन लोगों ने कहा कि सर अगर यहां स्थाई वेंडर जोन बन जाता तो बहुत अच्छा होता. हम रोज यहां अपना ठेला लगाते हैं और जाने से पहले सफाई करते हैं.
लोगों बताई अपनी समस्या:अपने बीच तेजस्वी यादव को देख लोगों में एक नई उम्मीद जगी है. सबसे बड़ी बात ये कि तेजस्वी यादव ने लोगों से सुझाव मांगा कि क्या चाहते हैं. उसके बाद दुकानदारों ने खुलकर तेजस्वी से अपने मन की बात की. तेजस्वी यादव ने सोमवार को कई इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ नगर विकास विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. तेजस्वी बांस घाट भी पहुंचे और वहां के डेवलपमेंट के बारे में अधिकारियों से काफी देर तक चर्चा की. गंगा पथवे के काम को लेकर भी उन्होंने जानकारी हासिल की. उन्होंने विभाग के अधिकारियों से पूछा कि जो बची हुई जमीन है उसपर क्या बनाया जाना है? किस तरह से नाले बनाए जाएंगे कि जल जमाव की समस्या को दूर किया जा सके और बारिश में लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो. अधिकारियों ने तेजस्वी यादव को पूरे कार्य का ब्योरा दिया और भविष्य में कैसे काम होगा इसका खाका भी पेश किया.