पटना: मनेर विधानसभा से महागठबंधन के राजद से उम्मीदवार भाई वीरेंद्र के समर्थन नसभा को संबोधित करने तेजस्वी यादव मनेर स्थित गांधी मैदान पहुंचे. यहां मौजूद राजद कार्यकर्ताओं ने पहले गाजे-बाजे के साथ एक विशाल रोड शो किया. जिसके बाद तेजस्वी ने जनसभा को संबोधित किया. हालांकि, इस दौरान चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन का जमकर माखौल उड़ाया गया.
भोजपुरी में जनसभा को किया संबोधित
तेजस्वी ने अपने भाषण की शुरूआत भोजपुरी भाषा में की. इस दौरान उन्होंने राजद प्रत्याशी भाई विरेंद्र के पक्ष में मतदान करने की अपील की. लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने देसी अंदाज में 'चुपचाप लालटेन छाप' पर मतदान करने की बात कही.
घोड़े पर सवार राजद समर्थक महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सभी वायदों को पूरा किया जाएगा. 10 लाख नौकरी देने का वादा सबसे पहले पूरा किया जाएगा: तेजस्वी यादव
'सभी वायदों को किया जाएगा पूरा'
वहीं, लोगों को संबोधित करते हुए मनेर विधानसभा से राजद उम्मीदवार भाई वीरेंद्र ने कहा कि महागठबंधन के नेता ने जो भी वायदे किये हुए उसे सरकार बनने पर हर हाला में पूरा किया जाएगा. सबसे पहले बिहार के 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में गरीबों की सरकार बनेगी.
गौरतलब है कि मनेर विधानसभा में दूसरे चरण में मतदान होने हैं. जिसका चुनाव प्रचार का रविवार को अंतिम दिन था. 3 नवंबर को मनेर विधानसभा क्षेत्र में मतदान होंगे. इस बार मनेर विधानसभा क्षेत्र से कुल 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
बिहार चुनाव की महत्वपूर्ण तिथियां:-
- पहला चरण: 28 अक्टूबर 2020- 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग ( मतदान समाप्त )
- दूसरा चरण: 03 नवंबर 2020- 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान
- तीसरा चरण: 07 नवंबर 2020- 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान
- चुनाव के नतीजे- 10 नवंबर 2020