बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पहुंचे तेजस्वी यादव, मीडिया से किया परहेज - politics of bihar

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सुबह दिल्ली से पटना पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करने परहेज किया. वहीं, तेजस्वी आज राजद की होने वाली समीक्षा बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे हैं.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/28-May-2019/br-pat-tejaswi-pahunche-patna-vusual-1_28052019081635_2805f_1559011595_778.mp4

By

Published : May 28, 2019, 9:08 AM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष की तेजस्वी यादव आज सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करने से परहेज किया. तेजस्वी निश्चित तौर पर राजद की समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए ही आज दिल्ली से पटना पहुंचे हैं.

बता दें कि राजद की हार के बाद तेजस्वी यादव अचानक दिल्ली चले गए थे. आज होने वाली राजद की समीक्षा बैठक में सभी विधायकों को भी बुलाया गया है. वहीं, बता दें कि राजद के विधायक महेश्वर यादव ने सोमवार को बयान देते राजद में फूट की आशंका जताई थी. उन्होंने साफ-साफ कहा कि तेजस्वी यादव अगर नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा नहीं देते है, तो पार्टी के ज्यादा से ज्यादा विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं.

बने रहेंगे नेता प्रतिपक्ष-सूत्र
निश्चित तौर पर तीन बिंदुओं पर भी आज समीक्षा बैठक में विचार किया जा सकता हैं. वैसे सूत्रों की माने तो तेजस्वी यादव फिलहाल नेता प्रतिपक्ष के पद पर बने रहेंगे. समीक्षा बैठक में भले ही किसी भी बिंदु पर समीक्षा हो. फिलहाल, तो ऐसा लग रहा है कि महागठबंधन के सभी घटक दल आपस में बयानबाजी कर रहे हैं. बिहार में महागठबंधन का टूटना तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details