पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गृह विभाग के बजट के दौरान दागी मंत्रियों के सवाल पर सरकार को घेरा तो विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष को सबूत पेश करने को कहा. तेजस्वी सदन में सबूत नहीं दे पाए.
यह भी पढ़ें-प्रतिष्ठा पर चोट! इतिहास में पहली बार मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को चेताया, कहा- ज्यादा व्याकुल मत होइये
दागी मंत्रियों के मसले पर बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष की ओर से सवाल उठाए गए. तेजस्वीने गृह विभाग के बजट के दौरान कहा कि नीतीश कैबिनेट में 60% से अधिक मंत्री ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले हैं. इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि अगर आपके पास कोई सबूत है तो सदन में प्रस्तुत करें.
64 फीसदी मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले
गौरतलब है कि मंत्री रामसूरत राय प्रकरण के बाद विपक्ष हमलावर है और दागी मंत्रियों के सवाल पर सरकार को घेरने में जुटी है. तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं. नीतीश कुमार के कैबिनेट में 31 सदस्य हैं. इसमें 18 मंत्री ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 14 मंत्रियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले विचाराधीन हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक कुल मिलाकर 64% मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले विचाराधीन हैं. भाजपा के 11 और जदयू के 3 मंत्रियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.